ETV Bharat / state

जयपुर में मानव भ्रूण मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - ABANDONED FOETUS FOUND

जयपुर के लालकोठी थाना क्षेत्र में एक मानव भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABANDONED FOETUS FOUND
लालकोठी थाना, जयपुर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 9, 2025 at 7:03 PM IST

1 Min Read

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां लालकोठी थाना इलाके में रवींद्र रंगमंच के पास एक मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. जानवर मानव भ्रूण को नोंच रहे थे. जैसे ही लोगों की नजर भ्रूण पर पड़ी तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. सूचना के बाद लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

लालकोठी थाना प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि आज सुबह लोगों ने रवींद्र रंगमंच के पास लावारिस हालात में मानव भ्रूण के पड़े होने की जानकारी दी. इस जानकारी पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कुचामन सिटी में राजकीय जिला अस्पताल के पीछे मिला नवजात का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिसछ: थाना प्रभारी ने बताया कि मानव भ्रूण लावारिस मिलने के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों से भी रिकॉर्ड की जांच करवाई जा रही है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां लालकोठी थाना इलाके में रवींद्र रंगमंच के पास एक मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. जानवर मानव भ्रूण को नोंच रहे थे. जैसे ही लोगों की नजर भ्रूण पर पड़ी तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. सूचना के बाद लालकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

लालकोठी थाना प्रभारी बन्नालाल ने बताया कि आज सुबह लोगों ने रवींद्र रंगमंच के पास लावारिस हालात में मानव भ्रूण के पड़े होने की जानकारी दी. इस जानकारी पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कुचामन सिटी में राजकीय जिला अस्पताल के पीछे मिला नवजात का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिसछ: थाना प्रभारी ने बताया कि मानव भ्रूण लावारिस मिलने के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर जांच की जा रही है. इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों से भी रिकॉर्ड की जांच करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.