हमीरपुर : 'पापा मम्मी मैं हार गई हूं. मैं अब हिम्मत हार गई हूं. आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो पर मैं सही नहीं हो पा रही हूं...' कागज के टुकड़े पर यह लाइनें लिखकर एक युवती ने अपनी जान दे दी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले सुनील गुप्ता की बेटी साल्वी गुप्ता (28) मोटापे को लेकर परेशान रहती थी और डिप्रेशन में चली गई थी. पिता सुनील गुप्ता ने बताया कि बीती देर रात वह छत पर गई और उसने आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो कोहराम मच गया.
युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. युवती ने लिखा है कि 'पापा मम्मी मैं हार गई हूं. मैं अब हिम्मत हार गई हूं. आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो पर मैं सही नहीं हो पा रही हूं. अब मेरे से नहीं हो रहा है. मैं अब आप सबको और परेशान नहीं करना चाहती. आप दोनों अपना ध्यान रखना...'
आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौदहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ और जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ मौदहा विनीता पहल ने बताया कि साल्वी के पिता की ओर से थाने में घटना की सूचना दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर फील्ड यूनिट की टीमों द्वारा जांच पड़ताल की गई व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.