ETV Bharat / state

रांची में कोरोना ने दी दस्तकः संक्रमित हुए शख्स का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज - CORONA CASES

झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का एक मरीज पाया गया है.

A corona patient found in Ranchi capital of Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2025 at 7:41 PM IST

3 Min Read

रांचीः झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्य और प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक लाल विजय शाहदेव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने रविवार को स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी पुष्टि की है.

एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच 2025 में झारखंड की राजधानी रांची में यह पहला मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर साझा की गई जानकारी में शाहदेव ने लिखा, “भारत में कल तक 257 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मैं भी उनमें शामिल गया हूं. 22 मई को जब मैं मुंबई से रांची आ रहा था, उसी दौरान फ्लाइट में मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया.”

लाल विजय शाहदेव ने बताया कि वे रांची लौटने के बाद कुछ फिल्मों का प्रिव्यू करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण वे यह कार्य नहीं कर सके. फिलहाल उनका इलाज रांची के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में डॉक्टर मोहित नारायण की निगरानी में हो रहा है. अस्पताल में दिनेश झा उनकी देखभाल कर रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, “अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं.” इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं.

क्या कहते हैं रांची सिविल सर्जन

इस मामले को लेकर रांची सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात ने कहा है कि निजी अस्पताल में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्य प्रबीर शाहदेव उर्फ लाल विजय शाहदेव कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए हैं. उनके संपर्क में आए तमाम लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. एक स्पेशल टीम गठित कर इस मामले की पड़ताल की जा रही है, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मुंबई से रांची आने के क्रम में 22 मई को उनकी तबीयत फ्लाइट में ही बिगड़ी थी.

सिविल सर्जन ने शहर के लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर वह सतर्क रहें, डरने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य महकमा इसे लेकर सतर्क है और लोगों को जागरुक भी कर रहा है. वहीं सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. कोरोना के लक्षण दिखने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए वैसे मरीजों को आइसोलेट करने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- आप भी बुखार और सर्दी के लिए खाते हैं ये गोली? हो जाएं सावधान! अमेरिकी डॉक्टर ने भारतीयों को दी चेतावनी

इसे भी पढे़ं- फिर डराने लगा कोरोना, हैदराबाद में COVID का एक मामला दर्ज, जानें अन्य राज्यों का हाल

इसे भी पढे़ं- ऑक्सीजन प्लांट के रहते पैसे खर्च कर मंगाया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर! जाने क्या है मामला

रांचीः झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्य और प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक लाल विजय शाहदेव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने रविवार को स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी पुष्टि की है.

एक बार फिर कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच 2025 में झारखंड की राजधानी रांची में यह पहला मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर साझा की गई जानकारी में शाहदेव ने लिखा, “भारत में कल तक 257 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मैं भी उनमें शामिल गया हूं. 22 मई को जब मैं मुंबई से रांची आ रहा था, उसी दौरान फ्लाइट में मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया.”

लाल विजय शाहदेव ने बताया कि वे रांची लौटने के बाद कुछ फिल्मों का प्रिव्यू करने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण वे यह कार्य नहीं कर सके. फिलहाल उनका इलाज रांची के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में डॉक्टर मोहित नारायण की निगरानी में हो रहा है. अस्पताल में दिनेश झा उनकी देखभाल कर रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, “अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं.” इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि यदि किसी को सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं.

क्या कहते हैं रांची सिविल सर्जन

इस मामले को लेकर रांची सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात ने कहा है कि निजी अस्पताल में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सदस्य प्रबीर शाहदेव उर्फ लाल विजय शाहदेव कोरोना संक्रमित होकर भर्ती हुए हैं. उनके संपर्क में आए तमाम लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. एक स्पेशल टीम गठित कर इस मामले की पड़ताल की जा रही है, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मुंबई से रांची आने के क्रम में 22 मई को उनकी तबीयत फ्लाइट में ही बिगड़ी थी.

सिविल सर्जन ने शहर के लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर वह सतर्क रहें, डरने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य महकमा इसे लेकर सतर्क है और लोगों को जागरुक भी कर रहा है. वहीं सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. कोरोना के लक्षण दिखने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए वैसे मरीजों को आइसोलेट करने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- आप भी बुखार और सर्दी के लिए खाते हैं ये गोली? हो जाएं सावधान! अमेरिकी डॉक्टर ने भारतीयों को दी चेतावनी

इसे भी पढे़ं- फिर डराने लगा कोरोना, हैदराबाद में COVID का एक मामला दर्ज, जानें अन्य राज्यों का हाल

इसे भी पढे़ं- ऑक्सीजन प्लांट के रहते पैसे खर्च कर मंगाया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर! जाने क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.