नई दिल्ली: दिल्ली के दयालपुर इलाके में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक बच्ची का शव पड़ोस में एक बंद मकान में मौजूद सूटकेस से बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसकी तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया की शनिवार रात करीब रात 8:41 बजे दयालपुर पुलिस स्टेशन को नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की सूचना मिली. इसके बाद दयालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां पता चला कि बच्ची को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है.

मामले की जांच शुरू: डीसीपी के मुताबिक, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में पीड़िता के चेहरे पर चोट के निशान देखे और यौन उत्पीड़न की आशंका जताई. क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीमें घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें सुराग जुटा रही हैं. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
बर्फ लेने गई थी बच्ची: मृतक बच्ची के पिता ने बताया की उनकी बेटी शनिवार शाम अपनी चाची के घर बर्फ लेने गई थी. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. पूछताछ में पता चला कि वह चाचा के घर पहुंची ही नहीं है. गली में खेल रहे बच्चों से पूछने पर पता चला कि वह एक मकान में गई है. वहां पहुंचने पर मकान में ताला लगा हुआ मिला, जिसे तोड़कर लोग अंदर दाखिल हुए. यहां एक सूटकेस पड़ा था, जिससे खून निकल रहा था. उसे खोलकर देखा गया तो बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ऐसे लोगों का एनकाउंटर करदेना चाहिए: राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले को लेकर स्थानीय विधायक व दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस पूरी घटना पर दु:ख जताते हुए आरोपियों को गोली मारने की मांग की है. उन्होंने बताया कि दयालपुर इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ रेप कर हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले का उन्हें बेहद दु:ख है. उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उसे जेल ही नहीं बल्कि उसका एनकाउंटर कर उसे गोली मार देनी चाहिए.
जनाने में उमड़ी भीड़: बता दें कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. जिसके बाद रविवार शाम 6:00 बजे शव को दफनाने के लिए मुस्तफाबाद के कब्रिस्तान में ले जाया गया. बच्ची के जनाजे में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा था.सुरक्षा के मद्देनज़र भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.पुलिस बल की मौजूदगी में बच्ची के शव को मुस्तफाबाद के कब्रिस्तान में दफनाया गया.
फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं. लेकिन 12 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस का हाथ अब तक खाली है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में काफी रोष हैं. लोग लगातार हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के अलीपुर में झाड़ियों में मिली अधजली लाश, सिर पर मिला गोली का निशान; जांच में जुटी पुलिस
साकेत कोर्ट के लॉकअप में एक कैदी की हत्या, पेशी पर आए दो कैदियों ने किया था हमला