कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र की 9 वर्षीय एनाया सौदा ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतेह कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. एनाया ने तिरंगा फहराते हुए युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का संदेश दिया. पिता महेश सौदा ने बताया कि एनाया प्रदेश की सबसे छोटी उम्र की बेस कैंप में भाग लेने वाली लड़की बनी है. इस उपलब्धि पर उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
परिवार और प्रेरणा बनीं ताकत
एनाया ने बताया कि वह राज्य सरकार के नशा विरोधी अभियान से प्रेरित थी और उसे लगा कि उसे भी इस अभियान में योगदान देना चाहिए. बुआ ममता सौदा से प्रेरणा लेकर उसने यह लक्ष्य तय किया और बेस कैंप तक पहुंच गई. एनाया कुरुक्षेत्र के सेंट थॉमस स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा है. वह जिमनास्टिक में भी राज्य स्तर पर अंडर-11 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है.

मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

14 मई को एनाया ने लगभग 5364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप को सफलतापूर्वक फतेह किया. इस उपलब्धि के लिए हाल ही में उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा कुरुक्षेत्र सीएम कार्यालय में सम्मानित किया गया. एनाया के साथ इस अभियान में उसका 8 वर्षीय भाई आर्यन और ट्रैकर राजीव मिश्रा भी शामिल थे. पिता महेश सौदा वकील हैं और माता रूपाली गृहिणी हैं.
इसे भी पढ़ें- Explainer: बिना बेटियों का हरियाणा! क्यों आधी हो रही 'आधी आबादी', कैसे मिटेगा गिरते लिंगानुपात का कलंक?
इसे भी पढ़ें- जींद के खेत में मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली, कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज