ETV Bharat / state

कोडरमा में आसमानी बिजली का कहर, बेहोश होकर गिरी 9 स्कूली छात्राएं - LIGHTNING STRUCK IN KODERMA

कोडरमा में एक निजी स्कूल के पास आसमानी बिजली गिरने से स्कूल में मौजूद 9 छात्राएं घायल हो गईं हैं.

IGHTNING STRUCK IN KODERMA
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 9, 2025 at 4:37 PM IST

2 Min Read

कोडरमा: जिले के मरकच्चो में आसमानी बिजली से मासूम बच्चों पर कहर बनकर बरपा है. जिसमें एक निजी विद्यालय के 9 छात्राएं घायल हो गईं हैं. कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ललकापानी गांव में स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार दोपहर हुए वज्रपात में 9 छात्राएं घायल हो गईं. घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल स्कूल वैन से मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी छात्राओं को पहुंचाया. जहां चिकित्सकों की देख रेख में उनका उपचार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को 12 बजे जब छात्राएं विद्यालय में पढ़ाई कर रहीं थीं, तभी बारिश हुई और अचानक से जोर की बिजली कड़की. जिसमें विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं में एक के बाद एक नौ छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने कहा कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं.

घटना को लेकर जानकारी देते प्रखंड अधिकारी और चिकित्सक (ईटीवी भारत)

मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना. उन्होंने व्रजपात की घटना में 9 बच्चियों के घायल होने की पुष्टि की. अधिकारी ने कहा कि व्रजपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा हुआ है. इसके अलावा स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी नियमों के मुताबिक नहीं था. ऐसे में स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तर पर बनी कमेटी से शिकायत की जाएगी. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप बैठा ने बताया कि तकरीबन 12 बजे के आसपास 9 बच्चियां आईं थी. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. उन्होंने सभी बच्चियां को खतरे से बाहर बताया है.

ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, गरज के साथ बारिश होने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

बारिश ने किसानों का किया बुरा हाल, गेहूं समेत कई फसलें बर्बाद, अब सरकार से आर्थिक मदद की लगा रहे हैं गुहार

लोहरदगा में आसमान से बरसी आफतः जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि

कोडरमा: जिले के मरकच्चो में आसमानी बिजली से मासूम बच्चों पर कहर बनकर बरपा है. जिसमें एक निजी विद्यालय के 9 छात्राएं घायल हो गईं हैं. कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ललकापानी गांव में स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार दोपहर हुए वज्रपात में 9 छात्राएं घायल हो गईं. घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल स्कूल वैन से मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी छात्राओं को पहुंचाया. जहां चिकित्सकों की देख रेख में उनका उपचार किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को 12 बजे जब छात्राएं विद्यालय में पढ़ाई कर रहीं थीं, तभी बारिश हुई और अचानक से जोर की बिजली कड़की. जिसमें विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं में एक के बाद एक नौ छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने कहा कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं.

घटना को लेकर जानकारी देते प्रखंड अधिकारी और चिकित्सक (ईटीवी भारत)

मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना. उन्होंने व्रजपात की घटना में 9 बच्चियों के घायल होने की पुष्टि की. अधिकारी ने कहा कि व्रजपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा हुआ है. इसके अलावा स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी नियमों के मुताबिक नहीं था. ऐसे में स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तर पर बनी कमेटी से शिकायत की जाएगी. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप बैठा ने बताया कि तकरीबन 12 बजे के आसपास 9 बच्चियां आईं थी. जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है. उन्होंने सभी बच्चियां को खतरे से बाहर बताया है.

ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट, गरज के साथ बारिश होने की संभावना, येलो अलर्ट जारी

बारिश ने किसानों का किया बुरा हाल, गेहूं समेत कई फसलें बर्बाद, अब सरकार से आर्थिक मदद की लगा रहे हैं गुहार

लोहरदगा में आसमान से बरसी आफतः जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.