लखनऊ : सूबे के 9 जिलों में चालू सत्र से 9 नए सर्वोदय विद्यालय खुल जाएंगे. इन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे निशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चे यहां फ्री में रह भी सकेंगे. इसके अलावा उन्हें अन्य कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. ये विद्यालय मथुरा, बलिया, पीलीभीत, मनकापुर (गोंडा), सरवनखेड़ा (कानपुर देहात), अमरोहा, महाराजगंज, अंबेडकर नगर और मैनपुरी में खुलेंगे.
समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे. राम ने बताया कि 9 जिलों के सर्वोदय विद्यालयों में चालू सत्र 2025-26 से पढ़ाई की शुरुआत हो जाएगी. कक्षा छह से आठ तक के कुल 2000 बच्चों को यहां फ्री शिक्षा दी जाएगी. अगले वर्ष से कक्षा 12 तक की कक्षाएं इन स्कूलों में चलेंगी. इस पहल से बच्चों का भविष्य संवरेगा. उनके जीवन में सामाजिक समृद्धि का रास्ता भी खुलेगा.
मौजूदा समय में समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मकसद से 58 जिलों में कुल 100 सर्वोदय विद्यालय चल रहे हैं. 45 विद्यालयों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है. अब इन नौ नए विद्यालयों के शुरू होने से कुल स्कूलों की संख्या 109 हो जाएगी.
इन विद्यालयों में 85% छात्र ग्रामीण व 15% शहरी क्षेत्र से चयनित किए जाते हैं. इन विद्यालयों में 60% अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, 25% पिछड़ा वर्ग व 15% सामान्य वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है.
इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाएं, ऑनलाइन शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इन्ट्रेक्ट पैनल / एड, एयरोमॉडलिंग व आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कार्यशालाएं और ऑनलाइन लर्निंग मैटेरियल की सुविधा मिलेती है.
इसके अलावा आवासीय सुविधा के अलावा सुरक्षित और अनुशासित व्यवस्था, खाने से लेकर यूनिफॉर्म, पाठ्य-पुस्तकें, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की सामग्री, भोजन और नाश्ता की व्यवस्था मुफ्त में मिलती है.
नीट, जेईई और CUET जैसी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग केंद्र की स्थापना, कौशल विकास प्रशिक्षण, शिक्षकों को भी अंग्रेजी में प्रशिक्षण, हर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, खेलकूद के क्षेत्र में छात्र / छात्राओं को ट्रेनिंग, स्कूल में छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
पिछले कुछ वर्षों में इन स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2018-19 में जहां यह संख्या 32,429 थी, वहीं 2025-26 में करीब 37,000 छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठाएंगे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के बीबीएयू में पढ़ाई के लिए मिलेगा लोन, हायर एजुकेशन के लिए धांसू है स्कीम, जानें ये खास योजना