ETV Bharat / state

जन शिकायत समाधान: दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग को मिली धमकी, आईजी ने पुलिस वाले की पत्नी को चेताया - Public Grievance Resolution Program

Ranchi Police. रांची में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधिकारियों के सामने कई गंभीर किस्म की शिकायतें सामने आई है जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. राजधानी में जन शिकायत कार्यक्रम के दौरन 824 से ज्यादा मामले सामने आए जिनमे सबसे ज्यादा जमीन विवाद से जुड़े थे.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 10:28 PM IST

Public Grievance Resolution Program
पुलिस अधिकारी के सामने अपनी समस्या रखती फरियादी (ईटीवी भारत)

रांची: रांची में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद थे. इसी दौरान एक पुलिसवाले के द्वारा दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकी देने का मामला भी सामने आया. सबसे खास बात यह है कि मौके पर उस पुलिस वाले की पत्नी भी मौजूद थी जिस पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है.

मुख्यालय आईजी मनोज कौशिक (ईटीवी भारत)

नाबालिग की मां ने जब अधिकारियों को बताया कि उनका लगातार पीछा किया जा रहा है. धमकी दी जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी मनोज कौशिक ने मौके पर ही आरोपी पुलिसवाले के परिवार वालो को चेताया और कहा कि अगर पोक्सो एक्ट की पीड़िता को दोबारा धमकी मिली तो एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Public Grievance Resolution Program
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अपनी परेशानी बताते बुजुर्ग (ईटीवी भारत)
रातू थाना पर गंभीर आरोप, जांच के आदेश

जन शिकायत के दौरान ही रांची के रातू थाना से जुड़ा एक गम्भीर मामला आया. जिसमें बबीता नाम की महिला ने रातू थाना के कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. बबीता देवी का आरोप था कि उनके घर पर जमीन माफिया के द्वारा फायरिंग की गई और उल्टे उनके पति पर ही आर्म्स एक्ट का एफआईआर कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी ने मामले की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Public Grievance Resolution Program
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (ईटीवी भारत)
रांची में जमीन विवाद से जुड़े मामले सबसे ज्यादा

जन शिकायत समाधान में सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद से आये थे. अधिकांश मामलों में माफिया को लेकर शिकायत की गई. आईजी और एससपी ने जमीन से जुड़े सभी मामलों की अलग से जांच के लिए टीम बनाई है.

35 मामलों में एफआईआर

जन शिकायत समाधान में 824 से ज्यादा मामले सामने आए थे जिनमें से कई ऐसे मामले भी थे जो पारिवारिक विवाद के थे, कई में बेटा के द्वारा मां-बाप को प्रताड़ित करने के मामले भी थे. कई ऐसे मामले भी आए जिन्हें जन समाधान में त्वरित निष्पादन भी कर दिया. वहीं 35 ऐसे मामले आए थे जिन पर एफआईआर करने का आदेश अधिकारियों ने दिया और उन पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः घरेलू झगड़ों से लेकर गंभीर समस्याओं के निपटारे पर जोर - Jharkhand Police program

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़, पुलिस पर भी लगे आरोप - jan shikayat samadhan Program

रांची: रांची में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक और एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा आम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए मौजूद थे. इसी दौरान एक पुलिसवाले के द्वारा दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकी देने का मामला भी सामने आया. सबसे खास बात यह है कि मौके पर उस पुलिस वाले की पत्नी भी मौजूद थी जिस पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप है.

मुख्यालय आईजी मनोज कौशिक (ईटीवी भारत)

नाबालिग की मां ने जब अधिकारियों को बताया कि उनका लगातार पीछा किया जा रहा है. धमकी दी जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए आईजी मनोज कौशिक ने मौके पर ही आरोपी पुलिसवाले के परिवार वालो को चेताया और कहा कि अगर पोक्सो एक्ट की पीड़िता को दोबारा धमकी मिली तो एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Public Grievance Resolution Program
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम अपनी परेशानी बताते बुजुर्ग (ईटीवी भारत)
रातू थाना पर गंभीर आरोप, जांच के आदेश

जन शिकायत के दौरान ही रांची के रातू थाना से जुड़ा एक गम्भीर मामला आया. जिसमें बबीता नाम की महिला ने रातू थाना के कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. बबीता देवी का आरोप था कि उनके घर पर जमीन माफिया के द्वारा फायरिंग की गई और उल्टे उनके पति पर ही आर्म्स एक्ट का एफआईआर कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी ने मामले की जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Public Grievance Resolution Program
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (ईटीवी भारत)
रांची में जमीन विवाद से जुड़े मामले सबसे ज्यादा

जन शिकायत समाधान में सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद से आये थे. अधिकांश मामलों में माफिया को लेकर शिकायत की गई. आईजी और एससपी ने जमीन से जुड़े सभी मामलों की अलग से जांच के लिए टीम बनाई है.

35 मामलों में एफआईआर

जन शिकायत समाधान में 824 से ज्यादा मामले सामने आए थे जिनमें से कई ऐसे मामले भी थे जो पारिवारिक विवाद के थे, कई में बेटा के द्वारा मां-बाप को प्रताड़ित करने के मामले भी थे. कई ऐसे मामले भी आए जिन्हें जन समाधान में त्वरित निष्पादन भी कर दिया. वहीं 35 ऐसे मामले आए थे जिन पर एफआईआर करने का आदेश अधिकारियों ने दिया और उन पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः घरेलू झगड़ों से लेकर गंभीर समस्याओं के निपटारे पर जोर - Jharkhand Police program

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में फरियादियों की भीड़, पुलिस पर भी लगे आरोप - jan shikayat samadhan Program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.