सिरमौर: इन दिनों आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है. आईपीएल मैच में डॉट गेंद होने पर बॉलिंग के स्कोर कार्ड में एक ट्री जैसी आकृति देखने को मिलती है. इसका मतलब है कि हर डॉट गेंद पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे. यह कदम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हरित पहल का हिस्सा है. टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल में फेंकी गई हर डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने का वादा किया है.
ऐसा ही मिलता जुलता एक आईडिया हिमाचल में होने जा रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनाया गया है. इस टूर्नामेंट में आठ पूल में 80 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट में हर विकेट गिरने पर एक पेड़ लगाया जाएगा. ये टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश में तो अपनी तरह का पहला ऐसा टूर्नामेंट, जिसमें विकेट गिरने पर पेड़ लगाकर धरती मां का श्रृंगार किया जाएगा. इसके लिए टूर्नामेंट आयोजकों को वन विभाग पौधे उपलब्ध करवाएगा.

कई टीमों को नहीं मिल पाई एंट्री
ये टूर्नामेंट हिमाचल के सिरमौर जिले में हो रहा है. सिरमौर में जितने भी टूर्नामेंट खासकर किक्रेट के हो रहे हैं, वो युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति प्रोत्साहित करने संबंधी थीम पर आधारित हैं, लेकिन धरती मां के श्रृंगार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये मुहिम सबसे हटकर मानी जा रही है. इस टूर्नामेंट की थीम ही 'स्वस्थ समाज बनाएंगे, हम पर्यावरण को बचाएंगे रखी गई है.' बड़ी बात ये है कि अब इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीमों को एंट्री नहीं मिल पा रही है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए स्लॉट बंद हो चुका हैं. अभी भी 12 से 15 टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए लाइन में लगी हैं, जिन्हें अब अगले वर्ष ही प्रवेश मिल पाएगा.

880 खिलाड़ी लेंगे भाग
ये अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट जिला सिरमौर की कांसर पंचायत में होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गा नवयुवक मंडल कांसर के सौजन्य से हो रहा है. दुर्गा नवयुवक मंडल के प्रधान दिनेश ने बताया कि, ' ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से शुरू होगा. टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. ये 15 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 80 टीमों को ही एंट्री मिली है. इन टीमों के 8 पूल बनाए गए हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट की खास बात यह है कि गिरने वाली हर विकेट के बदले एक पेड़ लगाया जाएगा. टूर्नामेंट में 80 टीमों के 880 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस लिहाज से यदि टूर्नामेंट में 500 विकेट भी गिरते हैं तो इनके बदले इतने ही पेड़ लगाए जाएंगे. इस पूरी मुहिम में कितने पेड़ लगाए जाएंगे, ये टूर्नामेंट के दौरान गिरने वाले कुल विकेट के आधार पर ही तय किया जाएगा. इसका रिकॉर्ड प्रतिदिन स्कोर शीट के हिसाब से इकट्ठा किया जाएगा. वन विभाग की ओर से ये पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.'

हर संभव मदद करेगी पंचायत
कांसर पंचायत प्रधान रामलाल ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, 'आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर मोड़ना जरूरी है, लेकिन इसके साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की भी आवश्यकता है. युवक मंडल की इस मुहिम से खेलो के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी युवाओं के बीच जाएगा. पंचायत इस टूर्नामेंट के लिए हर संभव मदद करेगी.'
शहीद रोत्तम लाल को समर्पित है ये टूर्नामेंट
हिमाचल को देवभूमि के साथ साथ वीर भूमि भी कहा जाता है. यहां कारगिल योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे बलिदानी भी हैं और ऐसे ही अनेकों सैनिक मां भारती की रक्षा के लिए देश पर कुर्बान हुए हैं. इन्हीं में से एक शहीद रोत्तम लाल भी हैं, जो वर्ष 2014 में चाइना बार्डर के पास समधू में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. इसी महान सपूत की स्मृति में वर्ष 2015 से ही सिरमौर की कांसर पंचायत में शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है.

विजेताओं को मिलेंगे लाखों रुपये के पुरस्कार, दर्शक भी नहीं जाएंगे खाली हाथ
इस टूर्नामेंट की खास बात ये भी है कि विजेता, उपविजेता सहित अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लाखों रुपये के पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. इसमें विजेता टीम को 1.11 लाख का प्रथम पुरस्कार व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 55,555 रुपये का पुरस्कार व ट्राफी, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 5100-5100 रुपये नकद व ट्राफी प्रदान की जाएगी. यही नहीं पांचवें, छठे, सातवें व आठवें पुरस्कार के तौर पर 3100-3100 व ट्रॉफी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 5100 व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 2100 व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 2100 रुपये व ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर को 2100 व ट्राफी, उभरते हुए खिलाड़ी को 2100 रुपये व ट्राफी, फेयर प्ले अवार्ड 1100 रुपये व ट्राफी प्रदान की जाएगी. इसके साथ साथ 6 गेंदों में 6 छक्के या हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये और दर्शकों में एक हाथ से कैच पकड़ने वाले को भी 100 रुपये के इनाम से नवाजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: पकड़े गए कानूनगो और पटवारी 'साहब', एक साथ खुला दोनों का राज