शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए अनेक महत्त्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से हर एक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में शिमला जिले में भी 8 राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग तेजी से प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है. वहीं, शिमला जिला की आठ विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए स्थान चयनित कर लिया गया है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं जैसे हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, रेसिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल से सुसज्जित किया जाएगा. हर स्कूल 50 बीघा के क्षेत्र में फैला होगा. यहां पर स्कूली बच्चों को रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी होगी. इसके अलावा जो बच्चे रोजाना स्कूल से घर आना जाना चाहते हैं, उन्हें भी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल अपने आप में अनोखे स्कूल के तौर पर स्थापित होगा. स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का दृढ़ संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया है.

शिमला की हर विधानसभा क्षेत्र में होगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
शिमला जिले में के हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा. शिमला शहरी विधानसभा में बड़श रेडिसन होटल के नजदीक, शिमला ग्रामीण विधानसभा के तहत जलोग में, जुब्बल कोटखाई विधानसभा में सरस्वती नगर, ठियोग विधानसभा में गजेड़ी, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के तहत पलकन के नजदीक बराड़ा मार्ग पर, चौपाल विधानसभा के बोदना में, कुसुम्पटी विधानसभा के चमियाणा में और रामपुर विधानसभा के तहत शिंगला में राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल स्थापित किया जाएगा.
उप निदेशक उच्च शिक्षा लेख राम ने कहा, "भूमि चयन के बाद ले-आउट बनेगा, जिसे परिवेश पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. सभी औपचारिकताएं पूरी करने लिए विभाग कार्य कर रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल योजना भी है. इसके तहत हमने आठ विधानसभा क्षेत्रों में स्कूल के लिए भूमि का चयन कर लिया है. इसके साथ ही आगामी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे है, जिन्हे जल्द ही पूर्ण कर आगामी कार्रवाई आरंभ की जाएगी".
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस होती तो तहव्वुर राणा को लाना कभी संभव नहीं होता, मोदी है तो मुमकिन है"