नई दिल्ली/नोएडा : कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आठ सहायक पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. वहीं दो एडीसीपी को नई जिम्मेदारी दी है.
आठ अफसरों का तबादला
आईपीएस शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा बनाया गया है. नवागंतुक आईपीएस ट्विंकल जैन को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा बनाया गया है. वहीं सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइंस के कार्यों का भी निर्वहन करेंगी.
वहीं राजीव कुमार गुप्ता को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंट्रल नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा बनाया गया है. दीक्षा सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेंटर नोएडा की जिम्मेदारी मिली है. नवागंतुक बीएस वीर कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सेंट्रल नोएडा बनाया गया है.
अरविन्द कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही हेमंत उपाध्याय को सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात नोएडा और सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं शुक्रवार को ही दो एडिशनल डीसीपी को नई जिम्मेदारी मिली थी. आगामी दिनों में कई थाना प्रभारियों के तबादले भी होने की आशंका जताई जा रही है .
दो एडीसीपी की तैनाती
पुलिस कमिश्नर द्वारा एडीसीपी सुमित शुक्ला को स्टाफ ऑफिसर और एडीसीपी क्राइम का पद दिया गया है. वहीं एडीसीपी सुधीर कुमार को एडीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौपी गई है .
ये भी पढ़ें: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बंद पड़ी फैक्ट्री और घरों में देते थे चोरी को अंजाम
ये भी पढ़ें: 70 करोड़ रुपये की ठगी मामले में मुख्य आरोपी को जमानत मिलने के बाद जांच अधिकारी निलंबित