ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में फिर हुई एक की मौत, एक महीने में गई आठ की जान - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले एक महीने में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2025 at 1:21 PM IST

3 Min Read

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे अटका अंतर्गत जमुना नगर में शुक्रवार को सुबह हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अटका के गांधीटांड़ निवासी 40 वर्षीय विनोद ठाकुर के रूप में हुई है. लगभग चार बजे सुबह वह जीटी रोड होते हुए जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया है. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात गाड़ी की ठोकर से युवक की मौत हुई है. शव को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इधर घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब यह घटना हुई है. विनोद ठाकुर कहां जा रहा था और कौन सी गाड़ी उसे ठोकर मारी है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

एक महीने में 8 लोगों की हो चुकी है मौत

तेज रफ्तार के कहर से मई महीने में 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में सीआरपीएफ का एक जवान और आर्मी का एक रिटायर्ड सैनिक भी शामिल है. सड़क दुघर्टना का यह आंकड़ा 5 से 30 मई के बीच का है‌. इस बीच कुल पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें चार दुर्घटना नेशनल हाईवे, एक दुर्घटना बगोदर-सरिया रोड और एक दुर्घटना बगोदर-बिष्णुगढ़ रोड में हुई है‌.

16 मई की रात सरिया रोड के अंबाडीह मोड़ के निकट हुई सड़क दुघर्टना सबसे भयावह है. इस घटना में पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई थी. मई महीने में पहली सड़क दुघर्टना 5 तारीख को नेशनल हाईवे के जीटी रोड लच्छीबागी में हुई थी. जिसमें शादी समारोह में ढोल बजाकर जा रहे दलित परिवार के एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दी थी. वहीं 6 तारीख को दूसरी सड़क दुर्घटना लच्छीबागी अंतर्गत नेशनल हाइवे के बीस माइल पुल के पास हुई थी.

जिले में तीसरी घटना 15 मई को पुरानी जीटी रोड मंझलाडीह में हुई थी. वहीं चौथी घटना 16 मई की रात्रि में अंबाडीह मोड़ के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 22 को एक और 25 मई को एक रिटाइर्ड आर्मी जवान की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो चालक समेत 10 मवेशियों की मौत

कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक ही वाहन में सवार थे नौ लोग

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे अटका अंतर्गत जमुना नगर में शुक्रवार को सुबह हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अटका के गांधीटांड़ निवासी 40 वर्षीय विनोद ठाकुर के रूप में हुई है. लगभग चार बजे सुबह वह जीटी रोड होते हुए जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया है. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात गाड़ी की ठोकर से युवक की मौत हुई है. शव को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इधर घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब यह घटना हुई है. विनोद ठाकुर कहां जा रहा था और कौन सी गाड़ी उसे ठोकर मारी है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

एक महीने में 8 लोगों की हो चुकी है मौत

तेज रफ्तार के कहर से मई महीने में 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में सीआरपीएफ का एक जवान और आर्मी का एक रिटायर्ड सैनिक भी शामिल है. सड़क दुघर्टना का यह आंकड़ा 5 से 30 मई के बीच का है‌. इस बीच कुल पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें चार दुर्घटना नेशनल हाईवे, एक दुर्घटना बगोदर-सरिया रोड और एक दुर्घटना बगोदर-बिष्णुगढ़ रोड में हुई है‌.

16 मई की रात सरिया रोड के अंबाडीह मोड़ के निकट हुई सड़क दुघर्टना सबसे भयावह है. इस घटना में पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई थी. मई महीने में पहली सड़क दुघर्टना 5 तारीख को नेशनल हाईवे के जीटी रोड लच्छीबागी में हुई थी. जिसमें शादी समारोह में ढोल बजाकर जा रहे दलित परिवार के एक युवक को अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दी थी. वहीं 6 तारीख को दूसरी सड़क दुर्घटना लच्छीबागी अंतर्गत नेशनल हाइवे के बीस माइल पुल के पास हुई थी.

जिले में तीसरी घटना 15 मई को पुरानी जीटी रोड मंझलाडीह में हुई थी. वहीं चौथी घटना 16 मई की रात्रि में अंबाडीह मोड़ के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 22 को एक और 25 मई को एक रिटाइर्ड आर्मी जवान की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- पलामू में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो चालक समेत 10 मवेशियों की मौत

कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक ही वाहन में सवार थे नौ लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.