जयपुर: राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया जा रहा है. राजधानी जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य आतिथ्य के रूप में शिरकत की. उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया और परेड की सलामी ली. सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए वर्दी और मैस भत्ता बढ़ाने सरीखी पांच बड़ी घोषणाएं भी की. डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने सीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया. मुख्य सचिव सुधांश पंत और एसीएस (गृह) आनंद कुमार भी मौजूद रहे.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल ने पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने समाज की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वे बोले-पुलिस समाज के हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है. पुलिस हर मोर्चे पर, हर मौसम में, हर मुश्किल में हमारी रक्षा के लिए तत्परता से जुटी रहती है. जब हम त्योहार मनाते हैं. पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही होती है.
समाज से निरंतर संवाद जरूरी: मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद जरूरी है. पुलिस का जितना आमजन से संपर्क होगा, अपराधियों पर उतनी ही लगाम लगेगी. उन्होंने स्कूल-कॉलेज में जाकर जागरूकता के लिए काम करने का भी आह्वान किया. पुलिस को कार्यशैली में पारदर्शिता लाने की अपील की. साथ ही कहा कि समाज को पुलिस के साथ कदम मिलाकर चलना होगा. सरकार भी पुलिस के हित में कदम उठा रही है, ताकि खाकी को चुनौतियों से लड़ने के लिए सक्षम बनाया जा सके.
पुलिस आधुनिकीकरण पर जोर: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस को आधुनिक उपकरण मुहैया कराने के लिए 27 करोड़ रुपए दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति मिले, इसके लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. पुलिस में दस हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की गई है. नए पदों का सृजन भी किया है. पद्मिनी, कालीबाई और अमृतादेवी महिला पुलिस बटालियन के गठन के लिए भी पदों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपए की लागत से पुलिस मुख्यालय के तहत सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.
पुलिसकर्मियों को पांच बड़ी सौगात
- कांस्टेबल से एएसआई रैंक का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ा 8000 रुपए किया.
- इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों का मैस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया.
- पुलिसकर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ ही सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा.
- पुलिस मॉर्डनाइजेशन एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 200 करोड़ रुपए का मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड' का गठन.
- नई यूनिट में लांगरियों के 200 नए पद सृजित और पुलिस व कारागार विभाग के लांगरियों का मानदेय दस फीसदी बढ़ाएंगे.
डूंगरपुर में पांच पुलिसकर्मियों को उत्तम व अति उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान
डूंगरपुर में पुलिसकर्मियों का सम्मान : पुलिस स्थापना दिवस पर बुधवार को पांच पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह व अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया गया. वहीं, प्रतियोगिता के आठ विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इससे पहले पुलिस लाइन में परेड हुई. पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने परेड की सलामी ली. इसके बाद पुलिसकर्मियों ओर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. एसपी सेन व एएसपी अशोक कुमार ने हेड कांस्टेबल वसंतलाल व वीरसिंह, महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी ई कंपनी के हेड कांस्टेबल भागवत सिंह को उत्तम सेवा चिन्ह नवाजा. महाराणा प्रताप बटालियन के हेड कांस्टेबल रतनलाल व होतीलाल को अति उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया. क्विज के विजेता प्रथम मोली भट्ट पीएश्री टाउन, द्वितीय आयुष सुथार जैन स्कूल सावला, तृतीय अंश पंड्या जेएसएस सावला, सांत्वना पुरस्कार सिद्धि चौहान, आदिश जैन, काव्य रावल, नमन जैन, विद्यराज राठौड़ को नकद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.
धौलपुर में राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस बुधवार को पुलिस लाइन प्रांगण में मनाया गया. कार्यक्रम में आईजी राहुल प्रकाश ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर परेड की सलामी ली. उन्होंने संबोधन में कहा कि पुलिस की वर्दी अधिकार नहीं, कर्तव्य है. यह संदेश कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारियों तक सभी के लिए है. उन्होंने कहा कि समाज की शांति व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है. स्थापना दिवस पुलिस के लिए गौरव और संकल्प का दिन होता है, जब उन्हें अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण की शपथ लेनी चाहिए. इस अवसर पर बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया.