सिरोही: प्रभारी मंत्री केके विश्नोई मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे. दोपहरए वह माउंट आबू पहुंचे, जहां
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में 65वें केन्द्रीय आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान राज्य मंत्री युवा मामले एवं खेल विभाग केके विश्नोई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट विकास किया जा रहा है.
उन्होंने राजस्थान में खेलों में भी चरणबद्ध विकास की बात करते हुए सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को हर संभव सहयोग देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता निभाते हुए सफलता प्राप्त करें एवं राज्य व देश का नाम रोशन करें. ऐसी कामना है. उन्होंने खेलों को सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया.
आबूरोड मे केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर जिला भाजपा द्वारा आयोजित संकल्प से सिद्धि विषयक जिलास्तरीय कार्यशाला मे भाग लिया, जहां उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाया गया है. मंत्री ने कहा कि गरीबों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई योजना मिल का पत्थर साबित हुई हैं. मोदी सरकार में विकसित भारत की मजबूत नींव रखी जा रही है और आत्मनिर्भर, सशक्त और समावेशी विकास की राह पर बढ़ते हुए भारत पूरी दुनिया के लिए उदाहरण बन रहा है.
केके विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" का संकल्प लिया था. अब वह नारा नहीं, भारत की पहचान बन चुका है. यह सिद्धि केवल सरकार की नहीं, हर उस नागरिक की है जिसने इस संकल्प में आस्था रखी. यही 21वीं सदी के भारत का असली परिचय है.