ETV Bharat / state

लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से दुष्कर्म, आधी रात मदद के लिए जंगल में चीखती रही बुजुर्ग - 65 YEAR OLD WOMAN RAPED

भोटा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक 35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया.

लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से रेप
लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से रेप (CONCEPT IMAGE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2025 at 9:59 AM IST

Updated : May 19, 2025 at 2:21 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर- देवभूमि हिमाचल में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है. यहां 35 वर्षीय युवक ने एक 65 वर्षीय महिला के साथ देर रात सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. ये शर्मनाक घटना हमीरपुर के भोटा क्षेत्र से सामने आई है.

आधी रात मदद के लिए गूंजती रही महिला की चीखें

35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. इस जघन्य घटना में घायल महिला सारी रात सुनसान जंगल में सहायता के लिए रोती पुकारती रही, लेकिन सुनसान जंगल होने के कारण किसी को महिला की चीखने की आवाज नहीं सुनाई दी.

लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

लिफ्ट देने के बहाने महिला से किया बलात्कार

घायलावस्था में रात करीब डेढ़ बजे वह किसी तरह आरोपी से पीछा छुड़ाकर भोटा कस्बे में पहुंची और पुलिस को सारी घटना बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 'ये पूरी घटना 17 मई की रात को भोटा बस स्टैंड पर घटित हुई. मैं अपनी रिश्तेदारी से रात करीब 10 बजे भोटा बस अड्डे में वापस लौट रही थी. एक अनजान व्यक्ति ने मुझे स्कूटी में लिफ्ट दी. आरोपी ने कहा कि वो जाहू की ओर जा रहा है और मुझे भी जाहू बस स्टैंड छोड़ देगा, लेकिन युवक सुनसान जंगल की ओर ले गया, जहां उसने मारपीट की और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया'. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.

मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा है. उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश जारी किए और आरोपी को कुछ ही घंटे में वारदात वाले जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- सराज के कटारू में खड्ड में डूबा 16 साल का युवक, नदी पार करते समय गिरने से हुआ हादसा

हमीरपुर- देवभूमि हिमाचल में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है. यहां 35 वर्षीय युवक ने एक 65 वर्षीय महिला के साथ देर रात सुनसान जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया. ये शर्मनाक घटना हमीरपुर के भोटा क्षेत्र से सामने आई है.

आधी रात मदद के लिए गूंजती रही महिला की चीखें

35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. इस जघन्य घटना में घायल महिला सारी रात सुनसान जंगल में सहायता के लिए रोती पुकारती रही, लेकिन सुनसान जंगल होने के कारण किसी को महिला की चीखने की आवाज नहीं सुनाई दी.

लिफ्ट देने के बहाने 65 साल की महिला से दुष्कर्म (ETV BHARAT)

लिफ्ट देने के बहाने महिला से किया बलात्कार

घायलावस्था में रात करीब डेढ़ बजे वह किसी तरह आरोपी से पीछा छुड़ाकर भोटा कस्बे में पहुंची और पुलिस को सारी घटना बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 'ये पूरी घटना 17 मई की रात को भोटा बस स्टैंड पर घटित हुई. मैं अपनी रिश्तेदारी से रात करीब 10 बजे भोटा बस अड्डे में वापस लौट रही थी. एक अनजान व्यक्ति ने मुझे स्कूटी में लिफ्ट दी. आरोपी ने कहा कि वो जाहू की ओर जा रहा है और मुझे भी जाहू बस स्टैंड छोड़ देगा, लेकिन युवक सुनसान जंगल की ओर ले गया, जहां उसने मारपीट की और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया'. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.

मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा है. उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश जारी किए और आरोपी को कुछ ही घंटे में वारदात वाले जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- सराज के कटारू में खड्ड में डूबा 16 साल का युवक, नदी पार करते समय गिरने से हुआ हादसा

Last Updated : May 19, 2025 at 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.