उत्तरकाशी: राजस्थान के 6 ट्रैकर्स उत्तरकाशी में ट्रैकिंग करते हुए रास्ता भटक गए थे, जिनको अब सकुशल सांकरी पहुंचा दिया गया है. दरअसल, ये सभी लोग केदारकांठा आरोहण के बाद वापस लौट रहे थे, लेकिन मार्ग की सही जानकारी न होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गए थे.
मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई बुधवार को राजस्थान से आए 6 ट्रैकर्स केदाराकांठा आरोहण के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ ट्रेकिंग एजेंसी के गाइड भी थे. 15 मई गुरुवार सुबह 4 बजे सभी लोगों ने केदाराकांठा का सफल आरोहण किया और फिर सभी बेस कैंप के वापस लौटने लगे.
हालांकि, जुड्डोताल के पास ये लोग कुछ देर रुक गए और तभी इनके साथ आए गाइड आगे निकल गए. जब ये लोग वापस लौटने लगे तो रास्ता भटक गए. हालांकि, ट्रैकर्स ने किसी तरह कंट्रोल रूम में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम उनकी खोज करने के लिए रवाना हुई.
बीते रोज (15 मई) को पूरे दिन चले खोज अभियान के बाद सभी 6 लोग सुरक्षित जुड्डोताल के समीप मिले. उसके बाद टीम ने उन्हें सांकरी पहुंचाया. मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि सभी ट्रैकर्स सुरक्षित और स्वस्थ हैं. सभी ट्रैकर्स राजस्थान के थे.
ये भी पढ़ें: सरूताल ट्रैक ऑफ ईयर घोषित, 2 सितंबर को पहला दल होगा रवाना, 150 ट्रैकर्स लेंगे हिस्सा