ETV Bharat / state

राजस्थान के छह ट्रैकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू, केदारकांठा आरोहण के बाद लौट रहे थे वापस - SAFE RESCUE OF TRACKERS

उत्तरकाशी के केदारकांठा में रास्ता भटके राजस्थान के 6 ट्रैकर्स सुरक्षित वापस लौटे.

SAFE RESCUE OF TRACKERS
राजस्थान के छह ट्रैकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2025 at 12:04 AM IST

1 Min Read

उत्तरकाशी: राजस्थान के 6 ट्रैकर्स उत्तरकाशी में ट्रैकिंग करते हुए रास्ता भटक गए थे, जिनको अब सकुशल सांकरी पहुंचा दिया गया है. दरअसल, ये सभी लोग केदारकांठा आरोहण के बाद वापस लौट रहे थे, लेकिन मार्ग की सही जानकारी न होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गए थे.

मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई बुधवार को राजस्थान से आए 6 ट्रैकर्स केदाराकांठा आरोहण के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ ट्रेकिंग एजेंसी के गाइड भी थे. 15 मई गुरुवार सुबह 4 बजे सभी लोगों ने केदाराकांठा का सफल आरोहण किया और फिर सभी बेस कैंप के वापस लौटने लगे.

हालांकि, जुड्डोताल के पास ये लोग कुछ देर रुक गए और तभी इनके साथ आए गाइड आगे निकल गए. जब ये लोग वापस लौटने लगे तो रास्ता भटक गए. हालांकि, ट्रैकर्स ने किसी तरह कंट्रोल रूम में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम उनकी खोज करने के लिए रवाना हुई.

बीते रोज (15 मई) को पूरे दिन चले खोज अभियान के बाद सभी 6 लोग सुरक्षित जुड्डोताल के समीप मिले. उसके बाद टीम ने उन्हें सांकरी पहुंचाया. मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि सभी ट्रैकर्स सुरक्षित और स्वस्थ हैं. सभी ट्रैकर्स राजस्थान के थे.

ये भी पढ़ें: सरूताल ट्रैक ऑफ ईयर घोषित, 2 सितंबर को पहला दल होगा रवाना, 150 ट्रैकर्स लेंगे हिस्सा

उत्तरकाशी: राजस्थान के 6 ट्रैकर्स उत्तरकाशी में ट्रैकिंग करते हुए रास्ता भटक गए थे, जिनको अब सकुशल सांकरी पहुंचा दिया गया है. दरअसल, ये सभी लोग केदारकांठा आरोहण के बाद वापस लौट रहे थे, लेकिन मार्ग की सही जानकारी न होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गए थे.

मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई बुधवार को राजस्थान से आए 6 ट्रैकर्स केदाराकांठा आरोहण के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ ट्रेकिंग एजेंसी के गाइड भी थे. 15 मई गुरुवार सुबह 4 बजे सभी लोगों ने केदाराकांठा का सफल आरोहण किया और फिर सभी बेस कैंप के वापस लौटने लगे.

हालांकि, जुड्डोताल के पास ये लोग कुछ देर रुक गए और तभी इनके साथ आए गाइड आगे निकल गए. जब ये लोग वापस लौटने लगे तो रास्ता भटक गए. हालांकि, ट्रैकर्स ने किसी तरह कंट्रोल रूम में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम उनकी खोज करने के लिए रवाना हुई.

बीते रोज (15 मई) को पूरे दिन चले खोज अभियान के बाद सभी 6 लोग सुरक्षित जुड्डोताल के समीप मिले. उसके बाद टीम ने उन्हें सांकरी पहुंचाया. मोरी थानाध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि सभी ट्रैकर्स सुरक्षित और स्वस्थ हैं. सभी ट्रैकर्स राजस्थान के थे.

ये भी पढ़ें: सरूताल ट्रैक ऑफ ईयर घोषित, 2 सितंबर को पहला दल होगा रवाना, 150 ट्रैकर्स लेंगे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.