ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर - ROAD ACCIDENT NEAR DEVPRAYAG

उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के पास कार और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई.

Etv Bharat
बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 3:54 PM IST

Updated : June 3, 2025 at 4:08 PM IST

2 Min Read

श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तीन जून को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि देवप्रयाग के पास बस और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा दोपहर को करीब एक बजे हुआ.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार टैक्सी कार को रुद्रप्रयाग निवासी भजनलाल पुत्र पंचमूला चला रहा था. बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक गलत दिशा में वाहन मोड़ बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैक्सी कार एकदम से रॉन्ग साइड में आ गई, जिससे सामने से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई.

आर्टिगा टैक्सी में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे, जो इस टक्कर में घायल हो गए. घायलों में दो यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से देवप्रयाग स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

घायलों की पहचान दिल्ली निवासी दो अलग-अलग परिवारों के सदस्यों के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड घूमने आए हुए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटवा दिया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका. देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने जानकारी दी कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल भर्ती किया गया. वहीं, मामले की विस्तृत जांच जारी है.

पढ़ें---

श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तीन जून को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि देवप्रयाग के पास बस और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा दोपहर को करीब एक बजे हुआ.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार टैक्सी कार को रुद्रप्रयाग निवासी भजनलाल पुत्र पंचमूला चला रहा था. बताया जा रहा है कि कार चालक अचानक गलत दिशा में वाहन मोड़ बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैक्सी कार एकदम से रॉन्ग साइड में आ गई, जिससे सामने से आ रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई.

आर्टिगा टैक्सी में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे, जो इस टक्कर में घायल हो गए. घायलों में दो यात्रियों को फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं. सभी घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से देवप्रयाग स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.

घायलों की पहचान दिल्ली निवासी दो अलग-अलग परिवारों के सदस्यों के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड घूमने आए हुए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटवा दिया, जिससे यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका. देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने जानकारी दी कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल भर्ती किया गया. वहीं, मामले की विस्तृत जांच जारी है.

पढ़ें---

Last Updated : June 3, 2025 at 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.