ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना के 6 नये मरीज मिले, पटना एम्स की डॉक्टर, नर्स और कर्मी संक्रमित - CORONA IN BIHAR

बिहार में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 9 है.

CORONA IN BIHAR
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2025 at 9:11 AM IST

2 Min Read

पटना: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में 6 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. संक्रमितों में एम्स पटना की एक महिला डॉक्टर, दो नर्स और एक कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर विशेष देखभाल के तहत इलाज दिया जा रहा है.

एम्स पटना की डॉक्टर कोरोना संक्रमित: अस्पताल में सोमवार को एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद उनके संपर्क में जुड़े अस्पताल के ऐसे स्टाफ, जो फ्लू के लक्षण से संक्रमित थे, उनकी जांच की गई.

42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित: इसके बाद एम्स पटना में ही तीन मामले सामने आए. इसके अलावा एनएमसीएच हॉस्पिटल में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि आरपीएस मोड़ का 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

''इनमें से तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं. वैक्सीनेशन के कारण स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बड़े अस्पतालों में जांच से लेकर इलाज की व्यवस्था है और सभी छोटे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज से संबंधित दवाइयां उपलब्ध है." -डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन

मास्क पहनना अनिवार्य: आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में सैंपल जांच की व्यवस्था है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन संक्रमण के लक्षण है, तो सावधान रहने की जरूरत जरूर है.

''कोरोना की स्थिति देखते हुए अस्पताल में 12 ऑक्सीजन बेड और 3 आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है, जो 24x7 आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है''. -डॉ. मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में 6 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. संक्रमितों में एम्स पटना की एक महिला डॉक्टर, दो नर्स और एक कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर विशेष देखभाल के तहत इलाज दिया जा रहा है.

एम्स पटना की डॉक्टर कोरोना संक्रमित: अस्पताल में सोमवार को एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद उनके संपर्क में जुड़े अस्पताल के ऐसे स्टाफ, जो फ्लू के लक्षण से संक्रमित थे, उनकी जांच की गई.

42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित: इसके बाद एम्स पटना में ही तीन मामले सामने आए. इसके अलावा एनएमसीएच हॉस्पिटल में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि आरपीएस मोड़ का 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.

''इनमें से तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं. वैक्सीनेशन के कारण स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बड़े अस्पतालों में जांच से लेकर इलाज की व्यवस्था है और सभी छोटे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज से संबंधित दवाइयां उपलब्ध है." -डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन

मास्क पहनना अनिवार्य: आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में सैंपल जांच की व्यवस्था है. इसके अलावा अस्पताल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन संक्रमण के लक्षण है, तो सावधान रहने की जरूरत जरूर है.

''कोरोना की स्थिति देखते हुए अस्पताल में 12 ऑक्सीजन बेड और 3 आईसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं. साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है, जो 24x7 आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है''. -डॉ. मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.