ETV Bharat / state

धौलपुर में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 खनन माफिया गिरफ्तार - DHOLPUR ILLEGAL MINING

धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र में पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 खनन माफिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में मशीनरी व पत्थर जब्त.

6 खनन माफिया गिरफ्तार
6 खनन माफिया गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 6, 2025 at 5:24 PM IST

2 Min Read

धौलपुर: जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सरमथुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में खदान क्षेत्र से 6 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से भारी मात्रा में खनन सामग्री और मशीनरी भी बरामद की गई है.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत सरमथुरा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ खनन माफिया खदान क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी टीम और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से मौके पर भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- बूंदी के पगारा में लीज के बाहर अवैध खनन, संचालक पर 71 करोड़ जुर्माना

भारी मात्रा में मशीनरी व पत्थर जब्त: थाना अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 40 वर्षीय मनोज कुमार निवासी पदमपुरा, 55 वर्षीय गोपाल निवासी गड़ाखो, 28 वर्षीय सोनू निवासी मानपुरा, 37 वर्षीय गोरेलाल, 30 वर्षीय हुकम सिंह एवं 20 वर्षीय दीपक कुमार मीणानिवासी खैमरी को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो हाइड्रा मशीन, तीन ट्रैक्टर, पांच ट्रैक्टर मय कंप्रेसर, एक पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और भारी मात्रा में पत्थर के ब्लॉक बरामद किए हैं.

सभी आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अचानक की गई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि कुछ आरोपी मौके से जंगल में भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

धौलपुर: जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सरमथुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में खदान क्षेत्र से 6 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मौके से भारी मात्रा में खनन सामग्री और मशीनरी भी बरामद की गई है.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत सरमथुरा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ खनन माफिया खदान क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी टीम और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से मौके पर भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- बूंदी के पगारा में लीज के बाहर अवैध खनन, संचालक पर 71 करोड़ जुर्माना

भारी मात्रा में मशीनरी व पत्थर जब्त: थाना अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 40 वर्षीय मनोज कुमार निवासी पदमपुरा, 55 वर्षीय गोपाल निवासी गड़ाखो, 28 वर्षीय सोनू निवासी मानपुरा, 37 वर्षीय गोरेलाल, 30 वर्षीय हुकम सिंह एवं 20 वर्षीय दीपक कुमार मीणानिवासी खैमरी को मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो हाइड्रा मशीन, तीन ट्रैक्टर, पांच ट्रैक्टर मय कंप्रेसर, एक पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और भारी मात्रा में पत्थर के ब्लॉक बरामद किए हैं.

सभी आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अचानक की गई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि कुछ आरोपी मौके से जंगल में भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.