धनोल्टी: चारधाम यात्रा पर गुजरात के यात्रियों को लेकर ऋषिकेश से यमुनोत्री-गंगोत्री की यात्रा पर जा रही स्विफ्ट कार की विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप लोडर वाहन से टक्कर हो गई. कार में सवार चार यात्रियों सहित दोनों वाहन चालक सहित कुल 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम में चल रहा है. एक गंभीर घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
NH-34 ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कंडीसौड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे की ये घटना है. सभी यात्री बिजड़ी विरधा जिला राजकोट गुजरात के रहने वाले हैं. सीएचसी छाम की सीएमएस डॉ अभिलाषा ने बताया कि चम्पाबेन गंभीर रूप से घायल हैं. उनके हाथ में फ्रेक्चर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है. अन्य घायलों को सामान्य चोटें हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
घटना की सूचना पर थाना छाम की कण्डीसौड़ पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगाकर यातायात सामान्य करवाया. पुलिस ने अस्पताल जाकर घायलों के हालचाल जाना. पुलिस ने बताया कि कार के एयर बैग खुलने से यात्रियों को अधिक चोट नहीं पहुंची है.
घायलों का विवरण
1. चम्पा बेन (55 वर्ष, पत्नी गौडधन भाई) - गंभीर घायल.
2. गौडधन भाई (64 वर्ष, पुत्र रामजीभाई) - मामूली घायल.
3. नारायण भाई (49 वर्ष, पुत्र देवा भाई) - मामूली घायल.
4. जालोवेन (40 वर्ष, पत्नी नारायण भाई) - मामूली घायल.
5. टैक्सी चालक महावीर सिंह (40 वर्ष, पुत्र उम्मेद सिंह) निवासी ग्राम भण्डारगांव, थाना नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल.
6. पिकअप चालक सुलेमान (39 वर्ष, पुत्र हकलाक हुसैन) निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश.