ETV Bharat / state

रांची में नगदी समेत 55 लाख की चोरी, डिलीवरी बॉय बनकर दुकान से पैसे उड़ा गया चोर - THEFT IN RANCHI

रांची में नगदी समेत 55 लाख की चोरी हो गई. मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

55 lakhs including cash stolen in Chutia Ranchi
चुटिया थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 17, 2025 at 11:11 PM IST

2 Min Read

रांचीः चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. 14 मई को प्रतिष्ठान में एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर आया और मौका देख कर नगदी समेत 55 लाख के सामान ले उड़ा. मामले को लेकर संचालक के द्वारा रांची के चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

क्या है पूरा मामला

रांची के पीपी कंपाउंड स्थित आई मैजेस्टिक ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में डिलीवरी बॉय बनकर एक चोर घुसा और नगदी समेत 55 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गया. इस वारदात को चोर ने 14 मई को अंजाम दिया है. मामले में दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसने 14 मई को ऑनलाइन मोबाइल बुक कराया था. जिसकी डिलीवरी 15 मई को होने वाली थी. सामान की डिलीवरी करने के लिए एक लड़का उनकी दुकान में पहुंचा और खुद को डिलीवरी बॉय बताया. उस वक्त उनकी दुकान में काफी भीड़ थी.

उनकी दुकान के काउंटर पर बैग रखा था. जिसमें 20 लाख नगदी और 35 लाख रुपए का मोबाइल का सामान भी था. भीड़ की वजह से वह काफी व्यस्त थे. इसी दौरान चोर ने रुपयों और सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी उन्हें कुछ देर बाद हुई. हालांकि उसने डिलीवरी बॉय की खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

सीसीटीवी में कैद तस्वीर, तलाश जारी

वहीं दूसरी तरफ एफआईआर होने के बाद चुटिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर भी कैद हुई है, तस्वीर के आधार पर उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

डकैती कांड में सात बदमाश गिरफ्तार, हथियार समेत चोरी की बाइक बरामद

सीसीएल के ऑफिस में सेंधमारी, लोहा नहीं इस कीमती सामान को ले उड़े चोर

रांचीः चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. 14 मई को प्रतिष्ठान में एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर आया और मौका देख कर नगदी समेत 55 लाख के सामान ले उड़ा. मामले को लेकर संचालक के द्वारा रांची के चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

क्या है पूरा मामला

रांची के पीपी कंपाउंड स्थित आई मैजेस्टिक ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में डिलीवरी बॉय बनकर एक चोर घुसा और नगदी समेत 55 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गया. इस वारदात को चोर ने 14 मई को अंजाम दिया है. मामले में दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसने 14 मई को ऑनलाइन मोबाइल बुक कराया था. जिसकी डिलीवरी 15 मई को होने वाली थी. सामान की डिलीवरी करने के लिए एक लड़का उनकी दुकान में पहुंचा और खुद को डिलीवरी बॉय बताया. उस वक्त उनकी दुकान में काफी भीड़ थी.

उनकी दुकान के काउंटर पर बैग रखा था. जिसमें 20 लाख नगदी और 35 लाख रुपए का मोबाइल का सामान भी था. भीड़ की वजह से वह काफी व्यस्त थे. इसी दौरान चोर ने रुपयों और सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी उन्हें कुछ देर बाद हुई. हालांकि उसने डिलीवरी बॉय की खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

सीसीटीवी में कैद तस्वीर, तलाश जारी

वहीं दूसरी तरफ एफआईआर होने के बाद चुटिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर भी कैद हुई है, तस्वीर के आधार पर उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रांची के वीआईपी इलाके में चोरी, बंद घर से 30 लाख के गहने उड़ा ले गए चोर

डकैती कांड में सात बदमाश गिरफ्तार, हथियार समेत चोरी की बाइक बरामद

सीसीएल के ऑफिस में सेंधमारी, लोहा नहीं इस कीमती सामान को ले उड़े चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.