दुर्ग: चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज का 54वां अधिवेशन धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. दो दिवसीय इस आयोजन में सांसद से लेकर मंत्री तक शामिल हुए. समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. सीएम साय ने कहा कि आपने जो सम्मान मुझे यहां बुलाकर दिया है उससे हम अभिभूत हैं. चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी शामिल हुए. चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के 54वें अधिवेशन में जिला सहित दूसरे जिलों से भी समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे.
मिलेट फैक्ट्री खुलेगा: मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा में खुलने जा रही मिलेट फैक्ट्री की जानकारी देते हुए बताया कि पहले जो कोदो कुटकी सिर्फ गरीब किसानों का भोजन था, अब वह अमीरों की थाली में भी जगह बना चुका है. सुशासन तिहार के तहत वे प्रदेश के सभी 33 जिलों का दौरा कर चुके हैं और डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत किया गया है. जो कार्य शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. महतारी वंदन योजना से जुड़ी महिलाएं इस योजना के पैसे का सदुपयोग कर रही हैं, जो सुनकर बहुत सुखद लगता है. चंद्रनाहू कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
सांसद विजय बघेल ने दी बधाई: दुर्ग सांसद विजय बघेल भी चंद्रनाहू कुर्मी समाज के आयोजन में शामिल हुए. सांसद विजय बघेल ने समाज के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज हमेशा से विकासशील समाज रहा है. समाज के लोग सामाजिक सेवा और विकास के कामों से जुड़े रहे हैं.
मंत्री ओपी चौधरी हुए शामिल: चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अधिवेशन में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए. ओपी चौधरी ने अपने बचपन और संघर्ष के दिनों को याद करते हुए युवाओं से कहा कि परिस्थितियों से डरना नहीं लड़ना चाहिए. हालात चाहे जैसे भी हों हालात को अपने अनुकूल बनाना चाहिए. ओपी चौधरी ने समाज के युवाओं से कहा कि वो देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें.