आगरा: ताजनगरी में इन दिनों सुबह दस बजे के बाद से ही आसमान से आग बरसने लगती है. बीते दिनों में गर्मी के तेवर से लोगों का घर से बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है. गर्मी की वजह से हर दिन ताजमहल परिसर में पर्यटक गश खाकर गिर रहे हैं. बेहोश हो रहे हैं.
बीमार होने के साथ ही चोटिल हो रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल अधिक गर्मी रहेगी. ऐसे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इस साल ताजमहल में पर्यटकों को गर्मी से राहत देने पहली बार 54 कूलर लगवा रहा है. जो ताजमहल के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट स्थित बुकिंग काउंटर, दालानों, मुख्य गुंबद, दोनों गेटों, चेकिंग एरिया समेत 15 प्वॉइंट पर कूलर लगाए या लगा दिए गए हैं.
इसके साथ ही पर्यटकों के लिए ताजमहल परिसर में पेयजल के लिए 25 प्वॉइंट हैं. ताजमहल में हर घंटे नौ हजार लीटर आरओ वॉटर मिल रहा है. एएसआई की कूलर लगाने और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की पर्यटक सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी तेवर दिखाने लगी है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में हर साल गर्मियों में पत्थरों के तपने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस बार उन्हें गर्मी से निजात मिल सकेगी. इसके लिए सात फीट लंबे 54 कूलर लगाए जा रहे हैं.
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि दिल्ली मुख्यालय से गर्मी में पर्यटकों को गर्मी से राहत देने के लिए करीब 25 लाख रुपए के 54 कूलर मंगाए गए हैं. ये 54 कूलर ताजमहल परिसर में लगाए जा रहे हैं. एंट्री गेट से लेकर शाहजंहा की क्रब तक कूलर लगाए हैं.
इससे ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटक इन कूलर के पास बैठकर गर्मी से राहत पा सकेंगे. इन 54 कूलर में हर दिन करीब 11 हजार लीटर पानी की जरूरत है. जिसके लिए पूरी व्यवस्था की है.
जगह-जगह आरओ पानी के नल: ताजमहल में पर्यटकों की प्यास बुझाने के लिए आरओ वॉटर की व्यवस्था की गई है. गर्मी शुरू होने से पहले ही ताजमहल परिसर और परिसर के बाहर 25 से अधिक ऐसे प्वॉइंट बनाए हैं. जहां पर पर्यटक अपनी प्यास बुझा सकते हैं. क्योंकि, जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, लोगों को प्यास भी सताएगी. ऐसे में ASI ने ताजमहल में टूरिस्ट्स के लिए आरओ पानी की व्यवस्था कर रखी है. एएसआई अधिकारी के मुताबिक, बीते साल ताजमहल परिसर में आरओ फ़िल्टर पानी की आपूर्ति हर घंटे में 6 हजार लीटर पानी की थी. अब आरओ फ़िल्टर पानी आूपर्ति बढ़ाकर एक घंटे में 9 हजार लीटर की गई है.
इन जगह पर कूलर : ताजमहल परिसर के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट स्थित बुकिंग काउंटर, ताजमहल के दोनों एंट्री गेट, ताजमहल के दोनों एग्जिट गेट, दोनों एंट्री गेट के सुरक्षा चेकिंग प्वॉइंट पर, रॉयल गेट के दोनों ओर से दालान, ताजमहल के मुख्य गुंबद, चमेली फर्श पर स्थित मुख्य गुंबद टिकट विंडो समेत अन्य स्थानों पर कूलर लगाए गए है. जिससे पर्यटकों को गर्मी से परेशानी ना हो.
बेहतर व्यवस्था को पर्यटकों ने सराहा: पंजाब के भटिंडा से आए पर्यटक पवन कुमार ने बताया कि ताजमहल में पेयजल की आपूर्ति बेहतर है. यहां पर जगह जगह पेयजल के लिए नल लगाए गए हैं. जहां पर ठंडा पानी मिल रहा है. इसके साथ ही जगह जगह कूलर भी लगाए गए हैं. ये सही पहल है. यूएसए से आए पर्यटन मार्टिन ने बताया कि गर्मी अधिक है. ताजमहल में गर्मी से परेशानी हुई. मगर, यहां पर कूलर लगे हैं. जिससे गर्मी से राहत मिली है. ये बेहतर व्यवसथा है. पानी भी जगह जगह मिल है.