कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के कसोल में पंजाब के 5 युवकों द्वारा एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले युवकों की पहचान हो गई है. सभी युवक पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाले हैं. कसोल में लीज पर होटल चला रहे देवी चंद नाम के शख्स के साथ इन युवकों ने मारपीट की है. इस हमले में होटल संचालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
डिनर को लेकर हुआ विवाद
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक "सोमवार देर रात को 5 पंजाबी युवक होटल पहुंचे और संचालक से डिनर लगाने के लिए कहा. संचालक देवी चंद ने उन्हें बताया कि होटल का किचन बंद हो चुका है इसलिए अब खाना नहीं मिल पाएगा. इतना सुनते ही पंजाबी युवक होटल संचालक देवी चंद पर टूट पड़े और उनकी बेरहमी से पिटाई कर डाली."

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस हमले में देवी चंद की आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, मारपीट के बाद इन युवकों ने होटल में तोड़फोड़ भी की है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इलाज के लिए होटल संचालक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घायल शख्स की शिकायत पर मणिकर्ण थाना पुलिस में बीएनएस की धारा 191 (1), 191 (3), 190, 333, 324 (4), 351 (2), 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने नाका लगाकर गिरफ्तार किए आरोपी
पुलिस ने कुल्लू के जरी में नाकाबंदी के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान रफल खन्ना उम्र 22 साल जिला पटियाला, तेजवीर सिंह निवासी समाणा, जिला पटियाला उम्र 19 साल, गुरनूर सिंह निवासी गांव खेड़ी फतन, जिला पटियाला, उम्र 21 साल, जसपाल शर्मा निवासी फतेहपुर जिला पटियाला उम्र 23 साल, अमन राम निवासी गांव चोन्ट, जिला पटियाला उम्र 22 साल के तौर पर हुई है. कुल्लू के एसपी डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: शिमला में गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत