नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद पुलिस ने खोए हुए 425 मोबाइल बरामद कर मालिकों को वापस लौटाए हैं, जिसमें से कई मोबाइल ऐसे भी थे जो की गुम या चोरी हो जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में बेच दिए गए थे. पुलिस द्वारा ऐसे सभी मोबाइलों को ट्रेस किया गया. गाजियाबाद से गुम हुआ एक मोबाइल पुलवामा में चल रहा था. पुलिस द्वारा फोन पर संपर्क कर कोरियर के माध्यम से फोन को गाजियाबाद मंगवाया गया. 2021 में गुम हुआ एक मोबाइल भी पुलिस ने रिकवर किया है. करीब एक करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल पुलिस ने मालिकों को रिकवर कर वापस लौटाए हैं. पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने के लिए ₹25000 का इनाम दिया गया है. करीब 70 मोबाइल पुलिस द्वारा कोरियर के माध्यम से मंगवाए गए.
पुलिस ने बेहद सराहनीय काम किया:
फोन मालिक रिंकी शुक्ला ने बताया कि 1 दिसंबर 2024 को मोबाइल फोन गुम हो गया था. इसके संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद लगातार सूचना मिलती रही कि फोन को ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है. फोन में कई ऑफिशल डॉक्युमेंट्स मौजूद थे. जिनका मिसयूज होने की संभावना थी. पिछले हफ्ते कॉल करके जानकारी दी गई कि फोन ढूंढ लिया गया है. बताया गया कि रविवार को आकर फोन ले जाएं. आज खोया फोन वापस मिला है. बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि खोया हुआ फोन वापस मिलेगा. बहुत खुशी हो रही है. हम पुलिस का धन्यवाद करते हैं.
"सीईआईआर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर नगर जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग लूट और मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए नगर जोन पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की सहायता से विभिन्न कम्पनियों के कुल 425 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रूपए है की बरामदगी की गई है. सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया. बरामद किए गए मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं." -राजेश कुमार, डीसीपी सिटी-
दरअसल, पुलिस द्वारा तमाम ऐसे मोबाइलों को ट्रेस किया गया जो कि चोरी होने के बाद भी इस्तेमाल किया जा रहे थे. आमतौर पर चोरी हुए मोबाइल के पार्ट्स निकालकर बाजार में बेज दिए जाते हैं या फिर चोरी हुए मोबाइल को सस्ते दामों पर बेचा जाता है. पुलिस द्वारा मोबाइलों को ट्रेस किया गया, यदि किसी के पास मोबाइल चलता हुआ मिला तो पुलिस ने संपर्क कर बताया कि मोबाइल चोरी का है इसे वापस लौटाना होगा.
ये भी पढ़ें :