ETV Bharat / state

बागेश्वर में आसमान से बरसी आफत, अब तक बारिश से 42 करोड़ का नुकसान - Damage due to rain in Bageshwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 7:02 PM IST

Damage due to rain in Bageshwar, rain in bageshwar बागेश्वर जिले में बारिश के कारण अब तक 42 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इस नुकसान में 615 संपत्तियां बारिश की भेंट चढ़ी हैं.

Etv Bharat
बागेश्वर में बारिश से 42 करोड़ का नुकसान (Etv Bharat)
बागेश्वर में बारिश से 42 करोड़ का नुकसान (Etv Bharat)

बागेश्वर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात हो रही है. जिसके कारण लैंडस्लाइड के कारण कई परेशानियां हो रही हैं. बागेश्वर जिले में इस बार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. अभी लगभग एक महीने की और बारिश का समय है. अब तक आपदा से 42 करोड़ रुपये का नुकसान जिले को हो चुका है. इसमें 615 परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है. आपदा में जिले में सात पशुओं की हानि हुई है. प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन साढ़े 45 लाख रुपये की धनराशि आपदा पीड़ितों को बांट चुका है.

मालूम हो कि इस बार जिले में 25 जून से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से सड़कों, मकानों तथा पेयजल योजनाओं को अधिक नुकसान हुआ है. लीती, बैकोड़ी तथा रातिरकेटी में अतिवृष्टि से सबसे अधिक नुकसान हुआ था. इसमें 615 परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है. 137 मकान आंशिक, 27 तीक्ष्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं. इस आपदा में पांच बड़े तथा दो छोटे जानवरों की भी मौत हो चुकी है.

जिलाधिकरी अनुराधा पाल ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक बारिश से 42 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आपदा से नुकसान के जांच के बाद अभी तक साढ़े 45 लाख रुपये की राहत राशि बांट दी गई है. जिलाधिकरी अनुराधा पाल ने कहा आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है.

पढ़ें- लट्ठों के सहारे जिंदगी, जान हथेली पर रखकर गदेरा पार कर रहे ग्रामीण, देखें खौफनाक वीडियो - Heavy rain in Uttarkashi

बागेश्वर में बारिश से 42 करोड़ का नुकसान (Etv Bharat)

बागेश्वर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बरसात हो रही है. जिसके कारण लैंडस्लाइड के कारण कई परेशानियां हो रही हैं. बागेश्वर जिले में इस बार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. अभी लगभग एक महीने की और बारिश का समय है. अब तक आपदा से 42 करोड़ रुपये का नुकसान जिले को हो चुका है. इसमें 615 परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है. आपदा में जिले में सात पशुओं की हानि हुई है. प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन साढ़े 45 लाख रुपये की धनराशि आपदा पीड़ितों को बांट चुका है.

मालूम हो कि इस बार जिले में 25 जून से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से सड़कों, मकानों तथा पेयजल योजनाओं को अधिक नुकसान हुआ है. लीती, बैकोड़ी तथा रातिरकेटी में अतिवृष्टि से सबसे अधिक नुकसान हुआ था. इसमें 615 परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है. 137 मकान आंशिक, 27 तीक्ष्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. दो मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं. इस आपदा में पांच बड़े तथा दो छोटे जानवरों की भी मौत हो चुकी है.

जिलाधिकरी अनुराधा पाल ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में अभी तक बारिश से 42 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आपदा से नुकसान के जांच के बाद अभी तक साढ़े 45 लाख रुपये की राहत राशि बांट दी गई है. जिलाधिकरी अनुराधा पाल ने कहा आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सक्षम है.

पढ़ें- लट्ठों के सहारे जिंदगी, जान हथेली पर रखकर गदेरा पार कर रहे ग्रामीण, देखें खौफनाक वीडियो - Heavy rain in Uttarkashi

Last Updated : Aug 11, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.