ETV Bharat / state

हमीरपुर में 40 बीघा गेहूं की फसल जली; दमकल की 6 गाड़ियों ने 5 घंटे के बाद आग पर पाया काबू - WHEAT CROP FIRE

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, SDM-ADM-CO समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे.

आग से कई घंटे तक मची रही अफरातफरी.
आग से कई घंटे तक मची रही अफरातफरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 6:10 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर : आग लगने से किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना मौदहा इलाके की है. एसडीएम-एडीएम, सीओ समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.

मौदहा तहसील क्षेत्र के कम्हरिया बंधे के पास कम्हरिया गांव के अलावा आसपास के कई गांवों के किसानों की गेहूं की फसलें थीं. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे फसलों से आग की लपटें उठने लगीं. यह देखकर किसानों ने शोर मचाया. अफसरों के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी. तब तक तेज हवा के साथ आग की लपटें चारों तरफ फैल चुकी थीं. गेहूं की 40 बीघा फसल जलने लगी.

हमीरपुर में गेहूं की फसलों में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

खेतों में मौजूद हिरण समेत अन्य जानवर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मौदहा कोतवाली और बिंवार थाना पुलिस भी आ गई. एसडीएम राज कुमार गुप्ता, एडीएम, सीओ विनीता पहल, फायर विभाग के एफएसओ रेहान अली समेत कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

हालांकि तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग से राख हुईं गेहूं की फसलें कई किसानों की थीं. ये किसान गांव कम्हरिया, मसगवां ढुनगवां, ऊपरीसार, करगांव के रहने वाले हैं. किसानों के अनुसार फसल पककर तैयार हो चुकी थी. जल्द ही इनकी कटाई की तैयारी थी. आग से काफी नुकसान हो गया.

वहीं उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. 40 बीघे की फसल जली है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. लेखपाल-कानूनगो आदि से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, जिससे नियमानुसार पीड़ित किसानों की मदद की जा सके.

यह भी पढ़ें : Watch; मिर्जापुर में ट्रक और डंपर में टक्कर से लगी भीषण आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत


हमीरपुर : आग लगने से किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना मौदहा इलाके की है. एसडीएम-एडीएम, सीओ समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.

मौदहा तहसील क्षेत्र के कम्हरिया बंधे के पास कम्हरिया गांव के अलावा आसपास के कई गांवों के किसानों की गेहूं की फसलें थीं. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे फसलों से आग की लपटें उठने लगीं. यह देखकर किसानों ने शोर मचाया. अफसरों के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी. तब तक तेज हवा के साथ आग की लपटें चारों तरफ फैल चुकी थीं. गेहूं की 40 बीघा फसल जलने लगी.

हमीरपुर में गेहूं की फसलों में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

खेतों में मौजूद हिरण समेत अन्य जानवर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए. कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मौदहा कोतवाली और बिंवार थाना पुलिस भी आ गई. एसडीएम राज कुमार गुप्ता, एडीएम, सीओ विनीता पहल, फायर विभाग के एफएसओ रेहान अली समेत कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

हालांकि तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग से राख हुईं गेहूं की फसलें कई किसानों की थीं. ये किसान गांव कम्हरिया, मसगवां ढुनगवां, ऊपरीसार, करगांव के रहने वाले हैं. किसानों के अनुसार फसल पककर तैयार हो चुकी थी. जल्द ही इनकी कटाई की तैयारी थी. आग से काफी नुकसान हो गया.

वहीं उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. 40 बीघे की फसल जली है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. लेखपाल-कानूनगो आदि से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, जिससे नियमानुसार पीड़ित किसानों की मदद की जा सके.

यह भी पढ़ें : Watch; मिर्जापुर में ट्रक और डंपर में टक्कर से लगी भीषण आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.