ETV Bharat / state

साहिबगंज में जेवर दुकान में लूट, 4 किलो चांदी लूटकर लुटेरे फरार - LOOT FROM JEWELLERY SHOP

साहिबगंज में जेवर दुकान में लूटपाट की घटना घटी है. लुटेरे 4 किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.

4 kg silver jewellery looted from jewellery shop in Sahibganj
साहिबगंज में जेवर दुकान में लूट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 4, 2025 at 10:26 PM IST

2 Min Read

साहिबगंज: आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की शाम को पिस्टल के बल पर राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स से करीब चार किलो चांदी के आभूषण लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने बम भी रखा था.

न्यू दीपक ज्वेलर्स के मालिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी अजीत शर्मा अपने दोनों बेटों दीपक शर्मा और विक्रम शर्मा के विवाह समारोह में बाहर जाने के कारण दुकान पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब पौने पांच बजे तीन मोटरसाइकिल से छह नकाबपोश हाथ में पिस्टल लहराते उसकी दुकान के सामने पहुंचे. दो दुकान में प्रवेश कर गए और बाकी 4 सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए.

दुकान के अंदर गए दोनों नकाबपोश में से एक ने अपनी पिस्टल से सीसीटीवी के टीवी स्क्रीन पर फायर कर उसे तोड़ दिया. फिर पिस्टल के बल पर दुकान में रखी चांदी के सभी आभूषण समेट लिए. इस दौरान विरोध करने पर दुकानदार अजीत शर्मा के साथ मारपीट भी की. आभूषण लेने के बाद दोनों अपराधी बाहर निकले और बाइक से तालझारी की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले.

सूचना मिलते ही पहुंची दो थानों की पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही राजमहल व तालझारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार व तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने दुकान के बाहर सड़क से एक खोखा भी बरामद किया.

अपराधी नहीं बच पाएंगे. आसपास की दुकान व घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा सभी थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगेः विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः

साप्ताहिक हाट में एक साथ पहुंचे तीन बाइक चोर, घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को दबोचा

गिरिडीह के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, नकदी समेत कीमती गहने ले उड़े चोर

दुमका में महिला की हत्या के बाद परिवार गया था श्राद्ध कर्म करने, चोरों ने बनाया बंद घर को निशाना

साहिबगंज: आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की शाम को पिस्टल के बल पर राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स से करीब चार किलो चांदी के आभूषण लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने बम भी रखा था.

न्यू दीपक ज्वेलर्स के मालिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ निवासी अजीत शर्मा अपने दोनों बेटों दीपक शर्मा और विक्रम शर्मा के विवाह समारोह में बाहर जाने के कारण दुकान पर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब पौने पांच बजे तीन मोटरसाइकिल से छह नकाबपोश हाथ में पिस्टल लहराते उसकी दुकान के सामने पहुंचे. दो दुकान में प्रवेश कर गए और बाकी 4 सड़क के दोनों ओर खड़े हो गए.

दुकान के अंदर गए दोनों नकाबपोश में से एक ने अपनी पिस्टल से सीसीटीवी के टीवी स्क्रीन पर फायर कर उसे तोड़ दिया. फिर पिस्टल के बल पर दुकान में रखी चांदी के सभी आभूषण समेट लिए. इस दौरान विरोध करने पर दुकानदार अजीत शर्मा के साथ मारपीट भी की. आभूषण लेने के बाद दोनों अपराधी बाहर निकले और बाइक से तालझारी की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले.

सूचना मिलते ही पहुंची दो थानों की पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही राजमहल व तालझारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार व तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने दुकान के बाहर सड़क से एक खोखा भी बरामद किया.

अपराधी नहीं बच पाएंगे. आसपास की दुकान व घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा सभी थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगेः विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ

ये भी पढ़ेंः

साप्ताहिक हाट में एक साथ पहुंचे तीन बाइक चोर, घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को दबोचा

गिरिडीह के ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी, नकदी समेत कीमती गहने ले उड़े चोर

दुमका में महिला की हत्या के बाद परिवार गया था श्राद्ध कर्म करने, चोरों ने बनाया बंद घर को निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.