हमीरपुर: पंजाब में लगातार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों को निशाना बनाया जा रहा है. बीते दिन भी पंजाब में 4 एचआरटीसी बसों को निशाना बनाया गया. उपद्रवियों ने इन बसों में जमकर तोड़फोड़ की और बसों के ऊपर खालिस्तानी नारे लिखे. मामले में एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के मंडलीय प्रबंधक की तरफ से अमृतसर एफआईआर दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में रखा.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा "पिछले कल भी पंजाब में 4 एचआरटीसी बसों को नुकसान पहुंचाया गया है. एचआरटीसी के 600 रूट पंजाब से होकर जाते हैं. एचआरटीसी बसों को लगातार पंजाब में निशाना बनाया जा रहा है".
गौरतलब है कि एक बार फिर से पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में फिर तोड़फोड़ की गई है. अज्ञात लोगों ने तीन बसों के शीशे तोड़े हैं और हमीरपुर डिपो की बस में पर आपतिजनक स्लोगन लिखे गए हैं. जिससे एक बार फिर से माहौल को तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की गई है. फिलहाल चारों बसों को अमृतसर में ही रखा गया है. अमृतसर में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है.
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी राजकुमार पाठक ने कहा कि बिलासपुर, देहरा और ऊना के एचआरटीसी बस में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, हमीरपुर डिपो की बस पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे गए हैं. एचआरटीसी बस स्टाफ के साथ विभाग पूरी तरह से संपर्क में है. इस बाबत उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है". मामले में एचआरटीसी की ओर से अमृतसर में एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
राजकुमार पाठक ने कहा, "शुक्रवार रात को अमृतसर बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बसों के अज्ञात लोगों ने शीशे तोड़ दिए. साथ ही हमीरपुर की एक बस पर पेंट से आपत्तिजनक नारे लिखे. इन चार बसों में एक देहरा डिपो, एक हमीरपुर, एक बिलासपुर और एक ऊना की बस शामिल है. अमृतसर बस अड्डा में खड़ी बसों से हुई तोड़फोड़ और छेड़छाड़ के चलते एफआईआर दर्ज करवाई गई है. ताकि दोषी पर कार्रवाई की जा सके. आरएम पठानकोट राहुल कुमार को अमृतसर भेजा गया है. ताकि मामले में हस्तक्षेप करके सुलझाया जा सके".
बता दें कि तीन दिन पहले भी पंजाब के खरड़ में हमीरपुर डिपो की बस में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी. मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने बताया कि मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. इसके चलते एचआरटीसी के स्टाफ को पंजाब भेजा गया है. ताकि उनकी शिनाख्त हो सके.
अमृतसर बस स्टैंड पर बीती रात चार बसों पर आपत्तिजनक नारे लिखे जाने के साथ-साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इनमें से तीन बसों के आगे के शीशे तोड़ दिए गए हैं. इस मामले को अमृतसर पुलिस के समक्ष उठाया गया है. इनमें सुबह अमृतसर-बिलासपुर, अमृतसर-सुजानपुर, अमृतसर-ज्वाला जी और अमृतसर-हमीरपुर रूट की बसें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर हिमाचल और पंजाब में क्यों बढ़ा विवाद, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: पंजाब के खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले से सहमे कंडक्टर लबली कुमार, ETV Bharat से साझा की खौफनाक घटनाक्रम की कहानी