ETV Bharat / state

'प्रेग्नेंट करो..लाखों कमाओ', बिहार में आई ये कैसी नौकरी? जानें पूरा मामला - CYBER THUGS ARRESTED IN NAWADA

'गर्भवती करो और लाखों कमाओ' का लालच देकर ठगी करने वाले 3 नाबालिग समेत 4 साइबर ठगों को नवादा पुलिस ने पकड़ा है. पढ़ें

cyber thugs arrested in nawada
नवादा से साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 9, 2025 at 12:18 PM IST

3 Min Read

नवादा: बिहार की नवादा पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें युवाओं को निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रुपये का प्रलोभन देकर ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देशभर में प्रेग्नेंट जॉब और टेलिकॉम कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.

ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब का झांसा: गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, राजेश ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और भारत की नंबर वन 5G टेलिकॉम कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को घर बैठे नौकरी का झांसा देता था.

मोटी कमाई का दिखाता था सपना: आरोपी लोगों को हर महीने ₹22,500 से ₹75,500 तक की कमाई और मुफ्त लैपटॉप व मोबाइल फोन देने का लालच देता था. ठगी का नेटवर्क पूरे देश में फैला था, जिसके लिए अखबारों में विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को फंसाया जाता था.

प्रेग्नेंट करो लाखों कमाओ: पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें दो की उम्र 17 वर्ष और एक की 16 वर्ष बताई गई है. इनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक कीपैड फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि साइबर ठग महिलाओं को प्रेग्नेंट कराने के नाम पर युवाओं को झांसा में लाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

साइबर थाने में मामला दर्ज : इस पूरे मामले में साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कंपनी के लालच में न आएं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें.

"गठित SIT टीम द्वारा दिनांक 07.06.25 को प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के लिए रोह थाना अंतर्गत सा० कुंज जिला नवादा से 01 (एक) साइबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार एवं तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. इस संबंध में साइबर थाना कांड सं0-85/25 दिनांक-07.06.25 धारा-303(2)/318(2)/318(4) /319(2)/336(2)/336(3)/338/340(2)/111/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है."- पुलिस अधीक्षक का कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज

ये भी पढ़ें

'मैं बंसल बोल रहा हूं.. पैसा ट्रांसफर करो' हरियाणा में 7 करोड़ की ठगी का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

सावधान..! बिहार में साइबर अपराधियों ने 12 दिनों तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर उड़ाए दो करोड़

बिहार में फिर पकड़ा गया फर्जी दरोगा, गृह रक्षक भर्ती में दिखा रहा था रौब

नवादा: बिहार की नवादा पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें युवाओं को निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रुपये का प्रलोभन देकर ठगी करने का मामला उजागर हुआ है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी समेत तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देशभर में प्रेग्नेंट जॉब और टेलिकॉम कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहा था.

ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब का झांसा: गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 26 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, राजेश ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और भारत की नंबर वन 5G टेलिकॉम कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को घर बैठे नौकरी का झांसा देता था.

मोटी कमाई का दिखाता था सपना: आरोपी लोगों को हर महीने ₹22,500 से ₹75,500 तक की कमाई और मुफ्त लैपटॉप व मोबाइल फोन देने का लालच देता था. ठगी का नेटवर्क पूरे देश में फैला था, जिसके लिए अखबारों में विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को फंसाया जाता था.

प्रेग्नेंट करो लाखों कमाओ: पुलिस ने इस गिरोह में शामिल तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है, जिनमें दो की उम्र 17 वर्ष और एक की 16 वर्ष बताई गई है. इनके पास से पांच मोबाइल फोन और एक कीपैड फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि साइबर ठग महिलाओं को प्रेग्नेंट कराने के नाम पर युवाओं को झांसा में लाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.

साइबर थाने में मामला दर्ज : इस पूरे मामले में साइबर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कंपनी के लालच में न आएं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें.

"गठित SIT टीम द्वारा दिनांक 07.06.25 को प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के लिए रोह थाना अंतर्गत सा० कुंज जिला नवादा से 01 (एक) साइबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार एवं तीन विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया. इस संबंध में साइबर थाना कांड सं0-85/25 दिनांक-07.06.25 धारा-303(2)/318(2)/318(4) /319(2)/336(2)/336(3)/338/340(2)/111/61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है."- पुलिस अधीक्षक का कार्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज

ये भी पढ़ें

'मैं बंसल बोल रहा हूं.. पैसा ट्रांसफर करो' हरियाणा में 7 करोड़ की ठगी का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

सावधान..! बिहार में साइबर अपराधियों ने 12 दिनों तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर उड़ाए दो करोड़

बिहार में फिर पकड़ा गया फर्जी दरोगा, गृह रक्षक भर्ती में दिखा रहा था रौब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.