ETV Bharat / state

नूंह में 355 किलो गांजा जब्त, तेलंगाना से लाई गई थी खेप, तस्करी का नया तरीका उजागर - GANJA SEIZED IN NUH

नूंह पुलिस ने 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा. तेलंगाना से लाई गई खेप कैंटर में छिपाकर लाई गई थी.

ganja seized in Nuh
नूंह में 355 किलो गांजा जब्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2025 at 4:40 PM IST

Updated : May 27, 2025 at 5:51 PM IST

2 Min Read

नूंह: जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. निरीक्षक जंगशेर, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह-सोहना रोड पर केएमपी हाईवे के पास एक बंद होटल के निकट छापा मारकर एक कैंटर से 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 36 लाख है. दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी दिल्ली और यूपी के निवासी

उप-पुलिस अधीक्षक हरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सीआईए नूंह की टीम गश्त पर थी. टीम के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नूंह-सोहना रोड के रास्ते मादक पदार्थ लाया जाएगा. सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण पुत्र प्रताप सिंह निवासी दिल्ली और ऋषि पाल पुत्र रामशरण निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. तलाशी में कैंटर से गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रोजका मेव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद गांजा और कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है.

नूंह में 355 किलो गांजा जब्त (Etv Bharat)

तेलंगाना से लाई गई थी गांजा की खेप

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह गांजा तेलंगाना से लाया गया था. पुलिस रिमांड के लिए आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि सप्लायर और नेटवर्क के अन्य सदस्यों का खुलासा किया जा सके. विशेष बात यह रही कि जिस कैंटर से गांजा बरामद हुआ, उसे तस्करी के लिए विशेष रूप से मोडिफाई किया गया था. नूंह पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी पर बड़ी चोट मानी जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि इस सफलता से नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर में दिनदहाड़े अपराधियों का कोहराम, नकाबपोश बदमाश ने शराब दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग

इसे भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी गनमैन्स की सुरक्षा में बनाया वीडियो, स्कॉटिश यूट्यबूर कैलम मिल्स ने किया खुलासा

नूंह: जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. निरीक्षक जंगशेर, प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह-सोहना रोड पर केएमपी हाईवे के पास एक बंद होटल के निकट छापा मारकर एक कैंटर से 355.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 36 लाख है. दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी दिल्ली और यूपी के निवासी

उप-पुलिस अधीक्षक हरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर सीआईए नूंह की टीम गश्त पर थी. टीम के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नूंह-सोहना रोड के रास्ते मादक पदार्थ लाया जाएगा. सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्ण पुत्र प्रताप सिंह निवासी दिल्ली और ऋषि पाल पुत्र रामशरण निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. तलाशी में कैंटर से गांजा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रोजका मेव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरामद गांजा और कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है.

नूंह में 355 किलो गांजा जब्त (Etv Bharat)

तेलंगाना से लाई गई थी गांजा की खेप

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह गांजा तेलंगाना से लाया गया था. पुलिस रिमांड के लिए आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि सप्लायर और नेटवर्क के अन्य सदस्यों का खुलासा किया जा सके. विशेष बात यह रही कि जिस कैंटर से गांजा बरामद हुआ, उसे तस्करी के लिए विशेष रूप से मोडिफाई किया गया था. नूंह पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी पर बड़ी चोट मानी जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि इस सफलता से नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है.

इसे भी पढ़ें- यमुनानगर में दिनदहाड़े अपराधियों का कोहराम, नकाबपोश बदमाश ने शराब दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग

इसे भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तानी गनमैन्स की सुरक्षा में बनाया वीडियो, स्कॉटिश यूट्यबूर कैलम मिल्स ने किया खुलासा

Last Updated : May 27, 2025 at 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.