आगरा: यूपी सरकार आगरा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज को मिनी एम्स के तौर पर अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं अब जिला अस्पताल के लिए जमीन की तलाश तेज कर दी गई है. शहर में जमीन नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग देहात एरिया में जमीन की तलाश कर रहा है. 350 बेड के मंडलीय अस्पताल के लिए करीब 21 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. माना जा रहा है, कि जल्द ही देहात एरिया में जमीन चिन्हित कर ली जाएगी.
आगरा के एसएन मेडिकल को पहले ही अपग्रेड करके मिनी एम्स बनाया जा रहा है. सुपर स्पेशियलटी विंग बनकर तैयार है. कैंसर यूनिट के साथ ही अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. जिला अस्पताल भी अपग्रेड किया जाएगा. इसके साथ ही जिला महिला चिकित्सालय भी नए अंदाज में बनेगा. इसकी पूरी प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में दिशा समिति की बैठक में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मंडलीय अस्पताल का प्रस्ताव रखा था.
तब उन्होंने अस्पताल के लिए श्रम विभाग की भूमि चिन्हित करने की सिफारिश भी की थी. इस पर आगरा सीएमओ ने सहायक श्रमायुक्त से बातचीत की, लेकिन प्रदेश में श्रम विभाग की जमीन पर अस्पताल निर्माण कराने की कोई जानकारी नहीं होने पर उसे टाल दिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग ने श्रम विभाग की जमीन का विकल्प छोड़कर जिले में अन्य स्थानों की तलाश शुरू की है.
अछनेरा और अकोला में संभावनाएं: आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मंडलीय अस्पताल के लिए जिले में जमीन तलाशी जा रही है. पहले शहर में जमीन की तलाश की. मगर, कहीं पर बात नहीं बनी. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने देहात में जमीन की तलाश शुरू की है. इसमें अछनेरा ब्लॉक के रायभा में स्वास्थ्य विभाग का पीएचसी है, जिसे अपग्रेड करके वहां पर विस्तार किया जा सकता है. पीएचसी का विस्तार करके बड़े अस्पताल का रूप दिया जा सकता है. इस बारे में भी मंथन किया जा रहा है. इसके साथ ही विभाग ने अकोला में नजूल की भूमि की पैमाइश भी कर ली है. इस जमीन के उपयोग को लेकर मंथन किया जा रहा है. जमीन उपयुक्त पाई गई तो राज्य सरकार से इसे आवंटन कराया जाएगा.
21 एकड़ जमीन की जरूरत: बता दें कि 100 बेड के अस्पताल के लिए 6 एकड़ भूमि आवश्यक होती है. नया मंडलीय अस्पताल 350 बेड का होगा. इसलिए, मंडलीय अस्पताल के लिए 21 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. अगर आगरा जिला अस्पताल की बात करें, तो यहां पर 162 बेड की सुविधा है. ऐसे में यदि बाकी के 188 बेड के लिए कम से कम 12 एकड़ अतिरिक्त जमीन चाहिए.
शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव: आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अछनेरा और अकोला में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार के विकल्प के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी से भी बात हो रही है. जिले में जहां भी उपयुक्त जमीन मिलेगी. उसी जमीन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. फतेहपुर सीकरी के सांसद भी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं.