ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय के 31 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, नामी कंपनियों ने दिए ऑफर - LUCKNOW NEWS

लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा को 8.58 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 11:26 PM IST

2 Min Read

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की तरफ से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 31 छात्रों का चयन हुआ है. विप्रो, सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी, जारो एजुकेशन, एकेडेमोर और उम्मीद संस्था में छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया, यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और संकल्प का प्रमाण है. हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय की पहचान को और भी गौरवान्वित कर रहे हैं.

बीटेक की छात्रा को मिला सबसे बड़ा पैकेज : प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी में बीटेक की छात्रा नेहा चौधरी का चयन बिज़नेस डेवलपर के पद पर 8.58 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है. वहीं विप्रो कंपनी में बीसीए के छात्र सकलैन अब्बास जैदी, बीबीए के छात्र हर्षित मिश्रा, एमबीए की छात्रा तनिष्का मिश्रा तथा बीकॉम की छात्रा आरुषि सिंह का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ.

34 छात्रों का हुआ चयन.
34 छात्रों का हुआ चयन. (Photo Credit; ETV Bharat)

एकेडेमोर में 21 छात्रों को मिली नौकरी : एकेडेमोर कंपनी में बीटेक के 21 छात्र-छात्राओं मनीषा वर्मा, सौम्या सिंह, तुषार सक्सेना, उत्सव सचान, आदित्य गुप्ता, धनिष्ठा गुप्ता, निदा परवीन, अक्षिता श्रीवास्तव, अंशिका सिंह तोमर, अनुरुद्ध सिंह, अर्पिता वर्मा, आशुतोष कुमार गुप्ता, नैंसी राज, निश्चय पटेल, रिया श्री गुप्ता, हर्षिनी सक्सेना, प्रियांश पाल, अखंड सिंह राठौर, जाग्रित प्रताप सिंह, अमरेन्द्र मणि तथा कु. वरिशा अंसारी तथा बीसीए के चार छात्र प्रत्युष गुप्ता, अभय राज सिंह, अमिता शर्मा एवं दिवाकर गुप्ता का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ.

सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी कंपनी में बी.टेक के छात्र जुनैद ख़ान का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 3.60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग के 3 छात्रों का चयन उम्मीद संस्था में हुआ है. इनमें गौरी वर्मा एवं शिवम शर्मा का चयन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर 2.4 लाख वार्षिक पैकेज, जबकि खुशबू सिंह का चयन काउंसलर के पद पर अधिकतम 2 लाख वार्षिक पैकेज पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: 10 साल में यूपी बना सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, बुलेट स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए सबसे ज्यादा किस स्टेशन पर खर्च हो रहा बजट

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की तरफ से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 31 छात्रों का चयन हुआ है. विप्रो, सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी, जारो एजुकेशन, एकेडेमोर और उम्मीद संस्था में छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया, यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और संकल्प का प्रमाण है. हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय की पहचान को और भी गौरवान्वित कर रहे हैं.

बीटेक की छात्रा को मिला सबसे बड़ा पैकेज : प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी में बीटेक की छात्रा नेहा चौधरी का चयन बिज़नेस डेवलपर के पद पर 8.58 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है. वहीं विप्रो कंपनी में बीसीए के छात्र सकलैन अब्बास जैदी, बीबीए के छात्र हर्षित मिश्रा, एमबीए की छात्रा तनिष्का मिश्रा तथा बीकॉम की छात्रा आरुषि सिंह का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेज़ेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ.

34 छात्रों का हुआ चयन.
34 छात्रों का हुआ चयन. (Photo Credit; ETV Bharat)

एकेडेमोर में 21 छात्रों को मिली नौकरी : एकेडेमोर कंपनी में बीटेक के 21 छात्र-छात्राओं मनीषा वर्मा, सौम्या सिंह, तुषार सक्सेना, उत्सव सचान, आदित्य गुप्ता, धनिष्ठा गुप्ता, निदा परवीन, अक्षिता श्रीवास्तव, अंशिका सिंह तोमर, अनुरुद्ध सिंह, अर्पिता वर्मा, आशुतोष कुमार गुप्ता, नैंसी राज, निश्चय पटेल, रिया श्री गुप्ता, हर्षिनी सक्सेना, प्रियांश पाल, अखंड सिंह राठौर, जाग्रित प्रताप सिंह, अमरेन्द्र मणि तथा कु. वरिशा अंसारी तथा बीसीए के चार छात्र प्रत्युष गुप्ता, अभय राज सिंह, अमिता शर्मा एवं दिवाकर गुप्ता का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर अधिकतम 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ.

सेवेंटी फाइव वे टेक्नोलॉजी कंपनी में बी.टेक के छात्र जुनैद ख़ान का चयन सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 3.60 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग के 3 छात्रों का चयन उम्मीद संस्था में हुआ है. इनमें गौरी वर्मा एवं शिवम शर्मा का चयन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर 2.4 लाख वार्षिक पैकेज, जबकि खुशबू सिंह का चयन काउंसलर के पद पर अधिकतम 2 लाख वार्षिक पैकेज पर किया गया है.

यह भी पढ़ें: 10 साल में यूपी बना सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क, बुलेट स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए सबसे ज्यादा किस स्टेशन पर खर्च हो रहा बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.