ETV Bharat / state

खाटूश्याम मंदिर से अगवा 3 साल का मासूम यूपी में मिला, बच्चे को प्रधान को सौंपकर भागा आरोपी - KIDNAPPED CHILD FROM KHATU FOUND

सीकर के खाटूश्याम मंदिर से अगवा तीन वर्षीय बच्चे को आरोपी युवक अपने गांव के प्रधान को सौंपकर भाग गया.

Khatushyamji Police Station, Sikar
खाटूश्यामजी थाना, सीकर (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 11, 2025 at 3:02 PM IST

2 Min Read

सीकर: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर परिसर से अपहृत तीन वर्षीय बच्चा रक्षम यूपी में मिल गया. अपहरण करने वाला युवक बच्चे को सीकर से ट्रेन से उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित अपने गांव स्यारहा ले गया. बच्चे को स्यारहा में छिपा रखा था. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. यह जांच कर रहे हैं कि अपहरण के पीछे मंशा आपराधिक थी या कोई अन्य कारण.

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है. वह गांव में मजदूरी करता है और अविवाहित है. वह बच्चे को सीकर से मथुरा ट्रेन से ले गया. फिर अपने गांव पहुंचा. SP यादव ने कहा कि प्रधान की सतर्कता से सफलता मिली. स्यारहा में आरोपी सतीश बच्चे को लेकर पहुंचा तो गांव के प्रधान को संदेह हुआ. प्रधान ने बच्चे को देखकर खाटू पुलिस से संपर्क किया और वीडियो कॉल पर बच्चा दिखाया. इसके बाद प्रधान ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह बच्चा प्रधान को सौंपकर भाग निकला. पुलिस ने मथुरा के स्यारहा से मासूम को सकुशल बरामद किया और सीकर लाकर परिजनों के हवाले कर दिया.

एसपी यादव ने दी जानकारी... (ETV Bharat Sikar)

पढ़ें: नाबालिग ने खुद ही रचा था अपहरण का ड्रामा, अब भी लापता, जानें पूरा मामला - DAUSA MINOR MISSING

दीदी, आप परेशान हो रही हो, बच्चा मुझे दे दो: खाटूश्यामजी थाने में रिपोर्ट में कहा गया कि रक्षम मां ललिता जाटव व नानी आशा अहिरवार के साथ भोपाल से 6 जून को खाटूश्यामजी के दर्शन को आया था. जयपुर स्टेशन पर उन्हें 25-30 साल का युवक मिला. उसने खुद को श्रद्धालु बताया और दर्शन के लिए साथ चलने की बात कही. मंदिर में एकादशी के दिन भारी भीड़ थी. बच्चा तबीयत खराब होने से रोने लगाा तो युवक ने गोद में लेकर कहा कि दीदी आप दर्शन करके आओ, मैं बच्चे को संभाल लूंगा. विश्वास में आकर मां ने बच्चा उसके हवाले कर दिया और दर्शन करने चली गई. जब लौटी, तो बच्चा और युवक दोनों गायब थे.

सीकर: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर परिसर से अपहृत तीन वर्षीय बच्चा रक्षम यूपी में मिल गया. अपहरण करने वाला युवक बच्चे को सीकर से ट्रेन से उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित अपने गांव स्यारहा ले गया. बच्चे को स्यारहा में छिपा रखा था. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. यह जांच कर रहे हैं कि अपहरण के पीछे मंशा आपराधिक थी या कोई अन्य कारण.

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है. वह गांव में मजदूरी करता है और अविवाहित है. वह बच्चे को सीकर से मथुरा ट्रेन से ले गया. फिर अपने गांव पहुंचा. SP यादव ने कहा कि प्रधान की सतर्कता से सफलता मिली. स्यारहा में आरोपी सतीश बच्चे को लेकर पहुंचा तो गांव के प्रधान को संदेह हुआ. प्रधान ने बच्चे को देखकर खाटू पुलिस से संपर्क किया और वीडियो कॉल पर बच्चा दिखाया. इसके बाद प्रधान ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह बच्चा प्रधान को सौंपकर भाग निकला. पुलिस ने मथुरा के स्यारहा से मासूम को सकुशल बरामद किया और सीकर लाकर परिजनों के हवाले कर दिया.

एसपी यादव ने दी जानकारी... (ETV Bharat Sikar)

पढ़ें: नाबालिग ने खुद ही रचा था अपहरण का ड्रामा, अब भी लापता, जानें पूरा मामला - DAUSA MINOR MISSING

दीदी, आप परेशान हो रही हो, बच्चा मुझे दे दो: खाटूश्यामजी थाने में रिपोर्ट में कहा गया कि रक्षम मां ललिता जाटव व नानी आशा अहिरवार के साथ भोपाल से 6 जून को खाटूश्यामजी के दर्शन को आया था. जयपुर स्टेशन पर उन्हें 25-30 साल का युवक मिला. उसने खुद को श्रद्धालु बताया और दर्शन के लिए साथ चलने की बात कही. मंदिर में एकादशी के दिन भारी भीड़ थी. बच्चा तबीयत खराब होने से रोने लगाा तो युवक ने गोद में लेकर कहा कि दीदी आप दर्शन करके आओ, मैं बच्चे को संभाल लूंगा. विश्वास में आकर मां ने बच्चा उसके हवाले कर दिया और दर्शन करने चली गई. जब लौटी, तो बच्चा और युवक दोनों गायब थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.