अलवर: जिले के बहरोड सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसने अपने दो-तीन अन्य साथियों को भी बुलाया और सभी ने मिलकर लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
बहरोड सदर थाना प्रभारी सीमा सिनसिनवार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 15 साल की बेटी को उसका परिचित अपने साथ लेकर चला गया और उसके साथ गलत काम किया. साथ ही आरोपी ने अपने अन्य दो तीन साथियों को बुलाया और उन्होंने ने भी उसके साथ बारी-बारी से गलत काम किया, जिस पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है साथ ही पीड़िता के ब्यान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- नीट छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: 10 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन
अलवर में बढ़ते अपराध चिंता का विषय: यह कोई पहली घटना नहीं है जब अलवर जिले को ऐसे संगीन मामलों के चलते शर्मसार होना पड़ा हो. इससे पहले थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म और मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे मामले राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहे हैं. अलवर जिला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से जुड़ा होने के कारण अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है. जिले में साइबर ठगी, ओएलएक्स फ्रॉड, एटीएम धोखाधड़ी और गोतस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियां भी सक्रिय हैं.