बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड मामले में बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पहले हिरासत में लिया था. उन्हीं में से तीन आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान रितेश कुमार, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है. मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर वारदात के दौरान रेकी करने का आरोप है, जबकि रितेश कुमार को उस गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हमलावरों को मंडी ले जाया गया था.
शूटरों की तलाश जारी
शूटर हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं. संदेह है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले चार हमलावरों में ये लोग शामिल थे. फिलहाल पुलिस की टीमें इन शूटरों को ढूंढने में जुटी हुई है. इसके अलावा, हमलावरों का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे पूर्व विधायक के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर बस स्टैंड के पास खड़ी एक गाड़ी का सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसमें हमलावरों के फरार होने की जानकारी सामने आई है.
पुलिस की जांच और एसआईटी का गठन
फिलहाल, बिलासपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय विशेष जाँच टीम (एसआईटी) गठित की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अहम सुराग मिले हैं, जो इस हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं. पुलिस अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.
एसपी का बयान
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा, "पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा" बता दें कि 14 मार्च को होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर में घुसकर 4 आरोपियों ने फायरिंग की थी जिसमें पूर्व विधायक की टांग में गोली लगी थी. इस फायरिंग में पूर्व विधायक का पीएसओ भी घायल हुआ था.
- ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया, 4 गाड़ियों को किया ट्रेस
- ये भी पढ़ें: मेरी गाड़ी का कई दिनों से हमलावर कर रहे थे पीछा, जंगल में किया था फायरिंग का अभ्यास: बंबर ठाकुर
- ये भी पढ़ें: गोली से बंबर ठाकुर ने ऐसे बचाई अपनी जान, IGMC में भाई ने किया ये खुलासा
- ये भी पढ़ें: कौन हैं फायरिंग में घायल हुए बंबर ठाकुर, राजनीति में दी थी जेपी नड्डा को पहली चुनौती