ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी, शूटर्स की तलाश जारी - BUMBER THAKUR FIRING CASE

बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक
बंबर ठाकुर, पूर्व विधायक (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 16, 2025 at 7:13 PM IST

Updated : March 16, 2025 at 7:44 PM IST

3 Min Read

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड मामले में बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पहले हिरासत में लिया था. उन्हीं में से तीन आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान रितेश कुमार, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है. मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर वारदात के दौरान रेकी करने का आरोप है, जबकि रितेश कुमार को उस गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हमलावरों को मंडी ले जाया गया था.

शूटरों की तलाश जारी

शूटर हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं. संदेह है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले चार हमलावरों में ये लोग शामिल थे. फिलहाल पुलिस की टीमें इन शूटरों को ढूंढने में जुटी हुई है. इसके अलावा, हमलावरों का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे पूर्व विधायक के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर बस स्टैंड के पास खड़ी एक गाड़ी का सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसमें हमलावरों के फरार होने की जानकारी सामने आई है.

पुलिस की जांच और एसआईटी का गठन

फिलहाल, बिलासपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय विशेष जाँच टीम (एसआईटी) गठित की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अहम सुराग मिले हैं, जो इस हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं. पुलिस अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

एसपी का बयान

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा, "पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा" बता दें कि 14 मार्च को होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर में घुसकर 4 आरोपियों ने फायरिंग की थी जिसमें पूर्व विधायक की टांग में गोली लगी थी. इस फायरिंग में पूर्व विधायक का पीएसओ भी घायल हुआ था.

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए गोलीकांड मामले में बिलासपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पहले हिरासत में लिया था. उन्हीं में से तीन आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान रितेश कुमार, मंजीत नड्डा और रोहित राणा के रूप में हुई है. मंजीत नड्डा और रोहित राणा पर वारदात के दौरान रेकी करने का आरोप है, जबकि रितेश कुमार को उस गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हमलावरों को मंडी ले जाया गया था.

शूटरों की तलाश जारी

शूटर हरियाणा के रोहतक जिले के रिटौली गांव के बताए जा रहे हैं. संदेह है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले चार हमलावरों में ये लोग शामिल थे. फिलहाल पुलिस की टीमें इन शूटरों को ढूंढने में जुटी हुई है. इसके अलावा, हमलावरों का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे पूर्व विधायक के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा बिलासपुर बस स्टैंड के पास खड़ी एक गाड़ी का सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसमें हमलावरों के फरार होने की जानकारी सामने आई है.

पुलिस की जांच और एसआईटी का गठन

फिलहाल, बिलासपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर आठ सदस्यीय विशेष जाँच टीम (एसआईटी) गठित की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अहम सुराग मिले हैं, जो इस हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं. पुलिस अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

एसपी का बयान

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कहा, "पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा" बता दें कि 14 मार्च को होली के दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर में घुसकर 4 आरोपियों ने फायरिंग की थी जिसमें पूर्व विधायक की टांग में गोली लगी थी. इस फायरिंग में पूर्व विधायक का पीएसओ भी घायल हुआ था.

Last Updated : March 16, 2025 at 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.