ETV Bharat / state

एमपी की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, 25वीं किस्त की डेट फिक्स - LADLI BEHNA YOJANA MP

जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बटन दबाकर लाड़ली बहनों के खातों में जारी करेंगे 25वीं किस्त.

Ladli Behna Yojana 25th installment
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 6:21 PM IST

2 Min Read

भोपाल: मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. मोहन सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त की तारीख तय कर दी है. राज्य सरकार इस माह की 13 जून को लाड़ली बहनों के खातों में पैसा डालने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहनों के खातों में यह राशि 13 जून को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.

राज्य सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि लाड़ली बहना योजना की राशि हर माह की 10 से 15 तारीख को ट्रांसफर की जाएगी. उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले दिनों लाड़ली बहना योजना की राशि को जल्द बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं.

जबलपुर से जारी की जाएगी योजना की 25वीं किस्त राशि

दरअसल जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बटन दबाकर लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 25वीं किस्त राशि जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और महिलाओं को बुलाया जा रहा है. अभी लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि दी जा रही है.

राज्य सरकार इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक करने का दावा करती रही है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में फिर इस राशि में जल्द बढोत्तरी करने का आश्वासन दिया है. प्रदेश में अभी इस योजना से 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभांवित हो रही हैं.

रक्षाबंधन पर सरकार देने जा रही तोहफा

राज्य सरकार इस साल रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को एक बार फिर तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त राशि दे सकती है. पिछले साल रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने अतिरिक्त 250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में डाली थी.

भोपाल: मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. मोहन सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त की तारीख तय कर दी है. राज्य सरकार इस माह की 13 जून को लाड़ली बहनों के खातों में पैसा डालने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहनों के खातों में यह राशि 13 जून को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.

राज्य सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि लाड़ली बहना योजना की राशि हर माह की 10 से 15 तारीख को ट्रांसफर की जाएगी. उधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले दिनों लाड़ली बहना योजना की राशि को जल्द बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं.

जबलपुर से जारी की जाएगी योजना की 25वीं किस्त राशि

दरअसल जबलपुर के ग्राम बेलखेड़ा में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बटन दबाकर लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 25वीं किस्त राशि जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और महिलाओं को बुलाया जा रहा है. अभी लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की राशि दी जा रही है.

राज्य सरकार इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक करने का दावा करती रही है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में फिर इस राशि में जल्द बढोत्तरी करने का आश्वासन दिया है. प्रदेश में अभी इस योजना से 1 करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभांवित हो रही हैं.

रक्षाबंधन पर सरकार देने जा रही तोहफा

राज्य सरकार इस साल रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को एक बार फिर तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त राशि दे सकती है. पिछले साल रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने अतिरिक्त 250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में डाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.