ETV Bharat / state

रेवाड़ी में केमिकल युक्त पानी पीने से 25 गोवंशों की मौत, गौरक्षकों और ग्रामीणओं ने जताया रोष - 25 COWS DIED IN REWARI

रेवाड़ी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले रसायन युक्त पानी को पीने से करीब 20 मवेशियों की मौत हो गई.

25 cows died in Rewari
25 cows died in Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 7, 2025 at 4:34 PM IST

3 Min Read

रेवाड़ी: फैक्ट्रियों से निकलने वाले रसायन लोगों और पशु-पक्षियों के जीवन के लिए बेहद गंभीर खतरा है. रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव बनीपुर के समीप फैक्ट्रियों से निकलने वाले रसायन युक्त पानी को पीने से करीब 20 मवेशियों की मौत हो गई. इस जहरीले पानी को पानी के बाद 100 कदम चलते ही गोवंश सड़क पर तड़पते नजर आए. चरवाहे मनीष ने गांव के लोगों से मदद मांगी. इसके बाद बावल और रेवाड़ी से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया. लेकिन गोवंश की जान नहीं बच सकी.

20 गाय की मौत का मामला: शनिवार सुबह गौरक्षकों और चरवाहे ने मृत गोवंश को फैक्ट्रियों के बाहर रखकर रोष जताया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस गौरक्षक और ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. गोवंशी की मौत के मामले में गौरक्षक और चरवाहे की तरफ से कसौला थाना में शिकायत भी दी गई है. गांव खेड़ा मुरार के रहने वाले मनीष ने बताया कि उसके पास 50 से ज्यादा मवेशी है. इन मवेशियों को वह शुक्रवार को जंगल में लेकर गया था. शाम के समय वापस लौटते समय बनीपुर गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती के समीप सड़क के एक तरफ पानी भरा हुआ था.

पानी पीते ही तड़पने लगी गाय: रास्ते में चलते वक्त कुछ गोवंश पानी पीने के लिए रुक गए. इसके बाद जैसे ही गाय आगे बढ़ने लगी तो सड़क पर गिरकर तड़पने लगी. यह देखते ही उसने गांव के लोगों से मदद मांगी. इसके बाद ग्रामीणों के अलावा, गौरक्षक भी मौके पर पहुंचे. पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. चिकित्सकों ने गोवंश को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन 20 गाय की मौत हो गई.

कंपनी गेट पर मृत गोवंश रखकर जताया रोष: वहीं, गांव बनीपुर के सरपंच पवन ने बताया कि उनके गांव के आसपास काफी फैक्ट्री है. इन फैक्ट्रियों से रसायन युक्त पानी निकलता है. जिससे बगैर ट्रीट किए ही गांव के बाहरी एरिया में खाली जगह पर छोड़ दिया जाता है. गोवंश की मौत भी इसी रसायन युक्त पानी को पीने की वजह से हुई है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौरक्षकों जुटे और मृत गोवंश को बनीपुर गांव में ही स्थित ल्युमैक्स कंपनी के गेट पर रख दिया.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी 9 जून को करेंगे हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट का शुभारंभ, अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन युवकों की मौत, चार घायल, दो कारों की टक्कर के बाद एक में लगी आग, दूसरी हाईवे पर दो बार पलटी

रेवाड़ी: फैक्ट्रियों से निकलने वाले रसायन लोगों और पशु-पक्षियों के जीवन के लिए बेहद गंभीर खतरा है. रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव बनीपुर के समीप फैक्ट्रियों से निकलने वाले रसायन युक्त पानी को पीने से करीब 20 मवेशियों की मौत हो गई. इस जहरीले पानी को पानी के बाद 100 कदम चलते ही गोवंश सड़क पर तड़पते नजर आए. चरवाहे मनीष ने गांव के लोगों से मदद मांगी. इसके बाद बावल और रेवाड़ी से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया. लेकिन गोवंश की जान नहीं बच सकी.

20 गाय की मौत का मामला: शनिवार सुबह गौरक्षकों और चरवाहे ने मृत गोवंश को फैक्ट्रियों के बाहर रखकर रोष जताया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस गौरक्षक और ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है. गोवंशी की मौत के मामले में गौरक्षक और चरवाहे की तरफ से कसौला थाना में शिकायत भी दी गई है. गांव खेड़ा मुरार के रहने वाले मनीष ने बताया कि उसके पास 50 से ज्यादा मवेशी है. इन मवेशियों को वह शुक्रवार को जंगल में लेकर गया था. शाम के समय वापस लौटते समय बनीपुर गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती के समीप सड़क के एक तरफ पानी भरा हुआ था.

पानी पीते ही तड़पने लगी गाय: रास्ते में चलते वक्त कुछ गोवंश पानी पीने के लिए रुक गए. इसके बाद जैसे ही गाय आगे बढ़ने लगी तो सड़क पर गिरकर तड़पने लगी. यह देखते ही उसने गांव के लोगों से मदद मांगी. इसके बाद ग्रामीणों के अलावा, गौरक्षक भी मौके पर पहुंचे. पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. चिकित्सकों ने गोवंश को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन 20 गाय की मौत हो गई.

कंपनी गेट पर मृत गोवंश रखकर जताया रोष: वहीं, गांव बनीपुर के सरपंच पवन ने बताया कि उनके गांव के आसपास काफी फैक्ट्री है. इन फैक्ट्रियों से रसायन युक्त पानी निकलता है. जिससे बगैर ट्रीट किए ही गांव के बाहरी एरिया में खाली जगह पर छोड़ दिया जाता है. गोवंश की मौत भी इसी रसायन युक्त पानी को पीने की वजह से हुई है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और गौरक्षकों जुटे और मृत गोवंश को बनीपुर गांव में ही स्थित ल्युमैक्स कंपनी के गेट पर रख दिया.

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी 9 जून को करेंगे हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट का शुभारंभ, अतिरिक्त उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन युवकों की मौत, चार घायल, दो कारों की टक्कर के बाद एक में लगी आग, दूसरी हाईवे पर दो बार पलटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.