वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर गेट पर दर्शन कराने और प्रसाद लॉकर के नाम पर मनमाने रुपये ठगने को लेकर वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 21 लोगों को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा.
दशाश्वमेध एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में लगातार अवैध तरीके से दर्शन के नाम पर पैसा वसूला एवं दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिल रही थी. इसको लेकर एक टीम गठित की गई थी. चौक एवं दशाश्वमेध थाना पुलिस ने अभियान चलाकर चौक पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दशाश्वमेध थाना पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की इस कार्रवाई से मंदिर गेट के आसपास हड़कंप मच गया और फर्जी रूप से एक्टिव लोग गलियों में भागने लगे. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अनधिकृत तरीके से धन उगाही करने वालों को पकड़ा और हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने लाई. इन सभी को खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना चौक और दशाश्वमेध थाना पुलिस ने गेट पर खड़े लोगों से पूछताछ शुरू की. उनसे मंदिर की ओर से निर्गत आईडी कार्ड मांगा, नाम और पता पूछा गया. विवरण नहीं देने वालों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गये आरोपी वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के निवासी हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.