ETV Bharat / state

नैनीताल राजभवन में 20 वें गवर्नर गोल्फ कप का शुभारंभ, देशभर से पहुंचे 177 गोल्फर - GOVERNOR CUP GOLF TOURNAMENT

गवर्नर गोल्फ कप का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, राजभवन में बर्ड वॉचिंग की संभावनाओं पर भी बात

GOVERNOR CUP GOLF TOURNAMENT
नैनीताल राजभवन में 20 वें गवर्नर गोल्फ कप का शुभारंभ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 2:30 PM IST

2 Min Read

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राज भवन में 20 वें गवर्नर कप गोल्फ प्रतियोगिता का टी ऑफ कर शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में देश भर के 177 गोल्फर प्रतिभा कर रहे हैं. राज्यपाल मेजर जनरल गुरमीत सिंह ने बताया गोल्फ प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र का 6 साल और सबसे अधिक 80 साल के खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं.

इस प्रतियोगिता में महिलाएं और बच्चे भी प्रतिभागी कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा राजभवन में बर्ड वॉचिंग की अपार संभावना हैं. इस क्षेत्र में 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां हैं. यहां गोल्फ खेलने के दौरान पक्षियों का दीदार भी हो सकेंगे. हमारा प्रयास है कि गोल्फ को उत्तराखंड के पर्यटन से जोड़ा जाए. जिससे पर्यटन के कारोबार को भी बढ़ावा मिल सके.

प्रतियोगिता में भारतीय टीम के पूर्व गोल्फर अर्जुन अवॉर्डी अमित लूथरा,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी पद्मश्री जफर इकबाल भी प्रतिभागी कर रहे हैं. प्रतियोगिता में पहुंचे गोल्फर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अमित लूथरा ने कहा नैनीताल का गोल्फ मैदान बेहद सुंदर है. उन्होंने कहा यहां गोल्फ खेलने का अपना अलग मजा है. पद्मश्री जफर इकबाल ने कहा नैनीताल राज भवन में आयोजित होने वाले गोल्फ प्रतियोगिता में उनके द्वारा दो वर्षों से प्रतिभागी किया जा रहा है. पहाड़ में इस तरह के इवेंट होना अपने आप में बड़ी बात है.

इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिट) गुरमीत सिंह ने कहा नैनीताल राज भवन क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग की अपार संभावना है. बीते दिनों राजभवन में एक सर्वे का आयोजन किया गया. जिसमें पता करीब 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं. साथ ही कई अन्य पशु भी मौजूद हैं. लिहाजा राजभवन में आयोजित होने वाले गोल्फ और बर्ड वॉचिंग को अब पर्यटन से जोड़ा जा रहा है.

पढे़ं- नैनीताल में गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का शुभारंभ, देश के 121 खिलाड़ी ले रहे भाग, 6 साल की नाइसा बनीं आकर्षण का केंद्र

पढे़ं- नैनीताल राजभवन में आयोजित हुआ हनी महोत्सव, मौन पालक हुए सम्मानित, दुनिया ने माना सबसे शुद्ध है उत्तराखंड का शहद - Honey Festival

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नैनीताल राज भवन में 20 वें गवर्नर कप गोल्फ प्रतियोगिता का टी ऑफ कर शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में देश भर के 177 गोल्फर प्रतिभा कर रहे हैं. राज्यपाल मेजर जनरल गुरमीत सिंह ने बताया गोल्फ प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र का 6 साल और सबसे अधिक 80 साल के खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं.

इस प्रतियोगिता में महिलाएं और बच्चे भी प्रतिभागी कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा राजभवन में बर्ड वॉचिंग की अपार संभावना हैं. इस क्षेत्र में 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां हैं. यहां गोल्फ खेलने के दौरान पक्षियों का दीदार भी हो सकेंगे. हमारा प्रयास है कि गोल्फ को उत्तराखंड के पर्यटन से जोड़ा जाए. जिससे पर्यटन के कारोबार को भी बढ़ावा मिल सके.

प्रतियोगिता में भारतीय टीम के पूर्व गोल्फर अर्जुन अवॉर्डी अमित लूथरा,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी पद्मश्री जफर इकबाल भी प्रतिभागी कर रहे हैं. प्रतियोगिता में पहुंचे गोल्फर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अमित लूथरा ने कहा नैनीताल का गोल्फ मैदान बेहद सुंदर है. उन्होंने कहा यहां गोल्फ खेलने का अपना अलग मजा है. पद्मश्री जफर इकबाल ने कहा नैनीताल राज भवन में आयोजित होने वाले गोल्फ प्रतियोगिता में उनके द्वारा दो वर्षों से प्रतिभागी किया जा रहा है. पहाड़ में इस तरह के इवेंट होना अपने आप में बड़ी बात है.

इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिट) गुरमीत सिंह ने कहा नैनीताल राज भवन क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग की अपार संभावना है. बीते दिनों राजभवन में एक सर्वे का आयोजन किया गया. जिसमें पता करीब 160 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां मौजूद हैं. साथ ही कई अन्य पशु भी मौजूद हैं. लिहाजा राजभवन में आयोजित होने वाले गोल्फ और बर्ड वॉचिंग को अब पर्यटन से जोड़ा जा रहा है.

पढे़ं- नैनीताल में गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट का शुभारंभ, देश के 121 खिलाड़ी ले रहे भाग, 6 साल की नाइसा बनीं आकर्षण का केंद्र

पढे़ं- नैनीताल राजभवन में आयोजित हुआ हनी महोत्सव, मौन पालक हुए सम्मानित, दुनिया ने माना सबसे शुद्ध है उत्तराखंड का शहद - Honey Festival

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.