ETV Bharat / state

पटना महावीर मंदिर में रात 2 बजे से पहुंचने लगे श्रद्धालु, 20 हजार KG नैवेध्यम का वितरण - RAM NAVAMI 2025

पटना के महावीर मंदिर में जय श्री राम की गुंज सुनाई देने लगी है. यहां आज रामनवमी पर 20,000 किलो नैवेद्यम का वितरण होगा. पढ़ें.

RAM NAVAMI 2025
पटना महावीर मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 6, 2025 at 1:30 PM IST

5 Min Read

पटना: राजधानी पटना जो हमेशा से धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र रहा है, एक बार फिर रामनवमी के पावन अवसर पर भक्तिमय उल्लास से सराबोर हो गया है. इस साल भी लाखों भक्तों ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पहुंचकर भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन का किये. जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुव्यवस्थित प्रबंधन किया गया, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

रात 2 बजे से मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब: मंदिर में रात 2:00 बजे रात से ही भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट खोल दिया गया. हालांकि 12:00 बजे रात से ही भक्ति महावीर मंदिर के बाहर लाइन में दर्शन के लिए खड़े हो गए थे. सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें लग गईं, जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं सभी शामिल थे. भक्तों ने हनुमान चालीसा और रामायण के पाठ करते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

पटना महावीर मंदिर (ETV Bharat)

भक्तों की अटूट आस्था: पटना का महावीर मंदिर दशकों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है. रामनवमी के दिन यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि इस पावन दिन हनुमान जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. कई भक्तों ने पैदल यात्रा करके मंदिर तक पहुंचकर अपनी श्रद्धा प्रकट की. रामनवमी का यह पावन पर्व पटना के महावीर मंदिर में भक्ति, उत्साह और आस्था का अनूठा संगम बन गया है.

प्रशासन और यातायात व्यवस्था: जिला प्रशासन ने इस बड़े आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कड़ी तैयारियां की है. पुलिस बल की तैनाती, CCTV कैमरों की निगरानी से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की गई. यातायात प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस लगाए गए हैं ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. जिसमें मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश सीमित कर दिया गया और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है.

MAHAVIR MANDIR IN PATNA
20,000 किलो नैवेद्यम का वितरण (ETV Bharat)

20,000 किलो नैवेद्यम प्रसाद का वितरण: इस साल रामनवमी के अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा 20,000 किलो नैवेद्यम प्रसाद तैयार किया गया है. यह प्रसाद विशेष रूप से गुड़, चना, घी और अन्य पवित्र सामग्रियों से बनाया जाता है. भक्तों ने इस प्रसाद को पाकर अपने आप को धन्य महसूस किया. मंदिर परिसर में लंगर की भी व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन किया. वहीं रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

रामनवमी शोभायात्रा की भव्य तैयारी: पिछले पंद्रह सालों से श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति डाकबंगला चौक पर शोभायात्राओं के स्वागत की भव्य तैयारी करती आ रही है. इस साल कुल 53 शोभायात्राएं पटना के विभिन्न स्थानों से निकाली जाएंगी, जो विभिन्न पूजा समितियों के बैनर तले आयोजित की जाएंगी. इन शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों को झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. विशेष रूप से अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति, श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा और हनुमान जी की दस फीट की प्रतिमा इस शोभायात्रा का आकर्षण होंगी.

RAM NAVAMI 2025
रात 2 बजे से मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब (ETV Bharat)

कला और संस्कृति का संगम: इस आयोजन में देशभर के कलाकार भी हिस्सा लेंगे. पटना के विभिन्न पूजा समितियां कलाकारों को अपने झांकियों का हिस्सा बना रही हैं. मुख्य मंच के पास गंगा आरती, डमरू की डम-डम की ध्वनि और महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोह लेंगे. इसके अलावा, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कलाकार इस आयोजन में मिलजुलकर भाग लेंगे.

RAM NAVAMI 2025
शोभायात्रा की तैयारी के दौरान बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी: अभिनंदन समिति के संयोजक सह मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना के सभी धर्मावलंबियों को इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया. आग्रह किया है कि सभी मिलजुलकर उत्साह और उमंग के साथ रामनवमी मनाएं. उन्होंने आगे बताया कि हर साल इस आयोजन में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु श्री राम चौक डाकबंगला पर पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली मनमोहक झांकियों का आनंद लेने आते हैं. भविष्य में इस आयोजन को पटना की सांस्कृतिक पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

MAHAVIR MANDIR IN PATNA
महावीर मंदिर में भक्तों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

"श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा. पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वालें शोभायात्राओं के स्वागत के लिए मुख्य मंच पूरी तरह से सज कर तैयार है. मुख्य मंच पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अन्य गणमान्य लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे."-नितिन नवीन, संयोजक, श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति

पढ़ें-त्रेता युग में यहां आए थे भगवान राम! रामशिला पहाड़ पर पदचिह्न के दर्शन के लिए उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

पटना: राजधानी पटना जो हमेशा से धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र रहा है, एक बार फिर रामनवमी के पावन अवसर पर भक्तिमय उल्लास से सराबोर हो गया है. इस साल भी लाखों भक्तों ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पहुंचकर भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन का किये. जिला प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुव्यवस्थित प्रबंधन किया गया, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

रात 2 बजे से मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब: मंदिर में रात 2:00 बजे रात से ही भक्तों के लिए महावीर मंदिर का पट खोल दिया गया. हालांकि 12:00 बजे रात से ही भक्ति महावीर मंदिर के बाहर लाइन में दर्शन के लिए खड़े हो गए थे. सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें लग गईं, जिसमें बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाएं सभी शामिल थे. भक्तों ने हनुमान चालीसा और रामायण के पाठ करते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की.

पटना महावीर मंदिर (ETV Bharat)

भक्तों की अटूट आस्था: पटना का महावीर मंदिर दशकों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है. रामनवमी के दिन यहां आने वाले भक्तों का मानना है कि इस पावन दिन हनुमान जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. कई भक्तों ने पैदल यात्रा करके मंदिर तक पहुंचकर अपनी श्रद्धा प्रकट की. रामनवमी का यह पावन पर्व पटना के महावीर मंदिर में भक्ति, उत्साह और आस्था का अनूठा संगम बन गया है.

प्रशासन और यातायात व्यवस्था: जिला प्रशासन ने इस बड़े आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कड़ी तैयारियां की है. पुलिस बल की तैनाती, CCTV कैमरों की निगरानी से पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की गई. यातायात प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस लगाए गए हैं ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. जिसमें मंदिर के आसपास वाहनों का प्रवेश सीमित कर दिया गया और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है.

MAHAVIR MANDIR IN PATNA
20,000 किलो नैवेद्यम का वितरण (ETV Bharat)

20,000 किलो नैवेद्यम प्रसाद का वितरण: इस साल रामनवमी के अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा 20,000 किलो नैवेद्यम प्रसाद तैयार किया गया है. यह प्रसाद विशेष रूप से गुड़, चना, घी और अन्य पवित्र सामग्रियों से बनाया जाता है. भक्तों ने इस प्रसाद को पाकर अपने आप को धन्य महसूस किया. मंदिर परिसर में लंगर की भी व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोगों ने भोजन किया. वहीं रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

रामनवमी शोभायात्रा की भव्य तैयारी: पिछले पंद्रह सालों से श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति डाकबंगला चौक पर शोभायात्राओं के स्वागत की भव्य तैयारी करती आ रही है. इस साल कुल 53 शोभायात्राएं पटना के विभिन्न स्थानों से निकाली जाएंगी, जो विभिन्न पूजा समितियों के बैनर तले आयोजित की जाएंगी. इन शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों को झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. विशेष रूप से अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति, श्री रामलला की साढ़े नौ फीट की प्रतिमा और हनुमान जी की दस फीट की प्रतिमा इस शोभायात्रा का आकर्षण होंगी.

RAM NAVAMI 2025
रात 2 बजे से मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब (ETV Bharat)

कला और संस्कृति का संगम: इस आयोजन में देशभर के कलाकार भी हिस्सा लेंगे. पटना के विभिन्न पूजा समितियां कलाकारों को अपने झांकियों का हिस्सा बना रही हैं. मुख्य मंच के पास गंगा आरती, डमरू की डम-डम की ध्वनि और महाराष्ट्र के विशेष आमंत्रित बैंड राजधानीवासियों का मन मोह लेंगे. इसके अलावा, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कलाकार इस आयोजन में मिलजुलकर भाग लेंगे.

RAM NAVAMI 2025
शोभायात्रा की तैयारी के दौरान बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी: अभिनंदन समिति के संयोजक सह मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी पटना के सभी धर्मावलंबियों को इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया. आग्रह किया है कि सभी मिलजुलकर उत्साह और उमंग के साथ रामनवमी मनाएं. उन्होंने आगे बताया कि हर साल इस आयोजन में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालु श्री राम चौक डाकबंगला पर पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वाली मनमोहक झांकियों का आनंद लेने आते हैं. भविष्य में इस आयोजन को पटना की सांस्कृतिक पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

MAHAVIR MANDIR IN PATNA
महावीर मंदिर में भक्तों की लगी भीड़ (ETV Bharat)

"श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामनवमी महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा. पटना के विभिन्न स्थानों से निकलने वालें शोभायात्राओं के स्वागत के लिए मुख्य मंच पूरी तरह से सज कर तैयार है. मुख्य मंच पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अन्य गणमान्य लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे."-नितिन नवीन, संयोजक, श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति

पढ़ें-त्रेता युग में यहां आए थे भगवान राम! रामशिला पहाड़ पर पदचिह्न के दर्शन के लिए उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.