ETV Bharat / state

बीजापुर रानीबोदली कत्तूर मार्ग में 20 किलो का IED डिफ्यूज - BIJAPUR IED DEACTIVATED

बीजापुर में माओवादियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया.

BIJAPUR IED DEACTIVATED
बीजापुर आईईडी डिफ्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 13, 2025 at 12:04 AM IST

1 Min Read

बीजापुर: रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने नक्सलियों का लगाया शक्तिशाली आईईडी बरामद किया और उसे नष्ट किया.

बीजापुर आईईडी डिफ्यूज: बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया थाना कुटरू और रानीबोदली कैंप से 16/A कंपनी के जवानों की टीम एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान रानीबोदली से कत्तूर जाने वाले कच्चे रास्ते में 20 किलोग्राम का IED जवानों ने बरामद किया. जिसके बाद बीडीएस बीजापुर की टीम को मौके पर बुलाया गया. बीडीएस टीम ने मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.

पुलिस बलों को निशान बनाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी: सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली. माओवादी पुलिस बलों को निशान बनाने लगाया गया था.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर एरिया में मुठभेड़: बता दें आज दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी हुई. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले. सर्चिंग के दौरान एक इंसास रायफल भी मौके से मिला है. जवानों ने बीजापुर आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अनिल पुनेम को भी मार गिराया.

जांजगीर चांपा प्लांट एक्सीडेंट, फर्नेंस में ब्लास्ट, कई अधिकारी कर्मचारी घायल
दंतेवाड़ा में एक साथ 8 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित
बीजापुर दंतेवाड़ा एनकाउंटर में हार्डकोर नक्सली अनिल पुनेम ढेर, बीजापुर आईईडी ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड

बीजापुर: रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने नक्सलियों का लगाया शक्तिशाली आईईडी बरामद किया और उसे नष्ट किया.

बीजापुर आईईडी डिफ्यूज: बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया थाना कुटरू और रानीबोदली कैंप से 16/A कंपनी के जवानों की टीम एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान रानीबोदली से कत्तूर जाने वाले कच्चे रास्ते में 20 किलोग्राम का IED जवानों ने बरामद किया. जिसके बाद बीडीएस बीजापुर की टीम को मौके पर बुलाया गया. बीडीएस टीम ने मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया.

पुलिस बलों को निशान बनाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी: सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली. माओवादी पुलिस बलों को निशान बनाने लगाया गया था.

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर एरिया में मुठभेड़: बता दें आज दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी हुई. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले. सर्चिंग के दौरान एक इंसास रायफल भी मौके से मिला है. जवानों ने बीजापुर आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अनिल पुनेम को भी मार गिराया.

जांजगीर चांपा प्लांट एक्सीडेंट, फर्नेंस में ब्लास्ट, कई अधिकारी कर्मचारी घायल
दंतेवाड़ा में एक साथ 8 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित
बीजापुर दंतेवाड़ा एनकाउंटर में हार्डकोर नक्सली अनिल पुनेम ढेर, बीजापुर आईईडी ब्लास्ट का था मास्टरमाइंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.