पंचकूला: जिले में ड्रग तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की दिशा में पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने दो युवकों को अवैध हथियार और हेरोइन के साथ काबू किया है. वहीं पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत लोगों को नशे की लत से बाहर निकालने के प्रयास भी कर रही है.
नशा बेचने आए थे आरोपी: एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जिस दौरान गुप्त सूचना मिली कि पंचकूला निवासी दो युवक अलीपुर खंगेसरा रोड के पास किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने की फिराक में हैं. इस पर सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने टीम के साथ बताई गई जगह पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसमें सवार दो युवकों को काबू किया गया.

ड्रग्स के हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाई: पंचकूला पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए अभियान को और तेज कर दिया है. अधिकारियों ने ड्रग्स हॉटस्पॉट्स और अपराधियों के ठिकानों की पहचान कर जहां विशेष निगरानी और छापेमारी के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना बिना डर के पुलिस से साझा करें. यदि किसी को नशा तस्करी संबंधी कोई जानकारी है, तो तत्काल ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें. नजदीकी थाना या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.