ETV Bharat / state

पंचकूला में अवैध हथियार और हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार, मिली 3 दिन की पुलिस रिमांड - 2 YOUTH ARRESTED WITH DRUGS

एंटी ड्रग्स सेल लगातार पंचकूला में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

2 youth arrested with drugs
अवैध हथियार और हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2025 at 12:09 AM IST

3 Min Read

पंचकूला: जिले में ड्रग तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की दिशा में पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने दो युवकों को अवैध हथियार और हेरोइन के साथ काबू किया है. वहीं पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत लोगों को नशे की लत से बाहर निकालने के प्रयास भी कर रही है.

नशा बेचने आए थे आरोपी: एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जिस दौरान गुप्त सूचना मिली कि पंचकूला निवासी दो युवक अलीपुर खंगेसरा रोड के पास किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने की फिराक में हैं. इस पर सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने टीम के साथ बताई गई जगह पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसमें सवार दो युवकों को काबू किया गया.

2 youth arrested with drugs
अवैध हथियार और हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)
तलाशी में हथियार और नशा बरामद: पूछताछ में आरोपियों की पहचान मयंक सिंह (24), निवासी गांव हंगोला, जिला पंचकूला और संदीप कुमार उर्फ लतरू (32), निवासी गांव खंगेसरा, जिला पंचकूला के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान मंयक की जेब से एक देसी पिस्टल और 33.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि संदीप कुमार से 10.22 ग्राम हेरोइन मिली. दोनों आरोपी कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सके. तीन दिन के रिमांड पर हैं आरोपी: पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज पंचकूला की अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए उनका तीन दिन का रिमांड हासिल किया है. अब पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल फोन की गहन जांच करेगी, ताकि उनके ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी जीरकपुर से हेरोइन लाकर पंचकूला में सप्लाई करते थे, जबकि बरामद हथियार नाहन से खरीदा गया था. दोनों युवक स्वयं भी नशे की लत के शिकार बताए गए. आरोपियों के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(A) व एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ड्रग्स के हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाई: पंचकूला पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए अभियान को और तेज कर दिया है. अधिकारियों ने ड्रग्स हॉटस्पॉट्स और अपराधियों के ठिकानों की पहचान कर जहां विशेष निगरानी और छापेमारी के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना बिना डर के पुलिस से साझा करें. यदि किसी को नशा तस्करी संबंधी कोई जानकारी है, तो तत्काल ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें. नजदीकी थाना या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने यूपी के ड्रग तस्कर को पकड़ा, सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबोचा - DRUGS SMUGGLING IN HARYANA

पंचकूला: जिले में ड्रग तस्करों और अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ की दिशा में पंचकूला की एंटी नारकोटिक्स सेल को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने दो युवकों को अवैध हथियार और हेरोइन के साथ काबू किया है. वहीं पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान” अभियान के तहत लोगों को नशे की लत से बाहर निकालने के प्रयास भी कर रही है.

नशा बेचने आए थे आरोपी: एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिसकर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जिस दौरान गुप्त सूचना मिली कि पंचकूला निवासी दो युवक अलीपुर खंगेसरा रोड के पास किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने की फिराक में हैं. इस पर सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने टीम के साथ बताई गई जगह पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसमें सवार दो युवकों को काबू किया गया.

2 youth arrested with drugs
अवैध हथियार और हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)
तलाशी में हथियार और नशा बरामद: पूछताछ में आरोपियों की पहचान मयंक सिंह (24), निवासी गांव हंगोला, जिला पंचकूला और संदीप कुमार उर्फ लतरू (32), निवासी गांव खंगेसरा, जिला पंचकूला के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान मंयक की जेब से एक देसी पिस्टल और 33.04 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जबकि संदीप कुमार से 10.22 ग्राम हेरोइन मिली. दोनों आरोपी कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सके. तीन दिन के रिमांड पर हैं आरोपी: पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज पंचकूला की अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए उनका तीन दिन का रिमांड हासिल किया है. अब पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल फोन की गहन जांच करेगी, ताकि उनके ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी जीरकपुर से हेरोइन लाकर पंचकूला में सप्लाई करते थे, जबकि बरामद हथियार नाहन से खरीदा गया था. दोनों युवक स्वयं भी नशे की लत के शिकार बताए गए. आरोपियों के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(A) व एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ड्रग्स के हॉटस्पॉट की निगरानी बढ़ाई: पंचकूला पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए अभियान को और तेज कर दिया है. अधिकारियों ने ड्रग्स हॉटस्पॉट्स और अपराधियों के ठिकानों की पहचान कर जहां विशेष निगरानी और छापेमारी के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना बिना डर के पुलिस से साझा करें. यदि किसी को नशा तस्करी संबंधी कोई जानकारी है, तो तत्काल ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर संपर्क करें. नजदीकी थाना या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने यूपी के ड्रग तस्कर को पकड़ा, सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबोचा - DRUGS SMUGGLING IN HARYANA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.