ETV Bharat / state

पत्थर की खदान ढहने से मलबे में दबे 2 मजदूर, पुलिस व प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू - MINE COLLAPSE ACCIDENT

जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के लुहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में पत्थर की खदान ढहने से 2 मजदूर मलबे में दब गए.

Rescue operation going on in the mine
खदान में चलता रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 10, 2025 at 9:10 PM IST

2 Min Read

भीलवाड़ा: जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के लुहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा खान हादसा हो गया. सफेद व चिनाई पत्थर की खदान में काम करते समय कुछ पत्थर ढहने की वजह से खान में काम कर रहे 2 मजदूर मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही जहाजपुर एसडीएम व क्षेत्रीय हनुमान नगर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और खान में दबे दो श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की लुहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सज्ञलाई गांव के जंगल में मंगलवार शाम सफेद पत्थर की खदान में हादसा हुआ. खदान में जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के मुकेश पुत्र कालूराम कालबेलिया और किशन पुत्र रामनाथ कालबेलिया काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से सफेद व चिनाई पत्थर ढहने से अंदर काम कर रहे दोनों मजदूर मलबे में दब गए. सूचना पर जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा सहित हनुमान नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों व जेसीबी के माध्यम से खान के ऊपरी हिस्से से मलबे को हटाने का काम शुरू किया. दोनों श्रमिकों के रेस्क्यू का काम जारी है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में खदान हादसा: 150 फीट गहरी खान में दबे दो मजदूर, राहत कार्य जारी - BHILWARA MINE ACCIDENT

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भीलवाड़ा जिले की गुदली ग्राम पंचायत के दादिया गांव में खदान हादसा हुआ था. इस हादसे में भी खदान के ऊपरी हिस्से से पत्थर ढहने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई थी. मंगलवार को फिर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में खान हादसा देखने को मिला है.

भीलवाड़ा: जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के लुहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंगलवार शाम बड़ा खान हादसा हो गया. सफेद व चिनाई पत्थर की खदान में काम करते समय कुछ पत्थर ढहने की वजह से खान में काम कर रहे 2 मजदूर मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही जहाजपुर एसडीएम व क्षेत्रीय हनुमान नगर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और खान में दबे दो श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की लुहारी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सज्ञलाई गांव के जंगल में मंगलवार शाम सफेद पत्थर की खदान में हादसा हुआ. खदान में जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के मुकेश पुत्र कालूराम कालबेलिया और किशन पुत्र रामनाथ कालबेलिया काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से सफेद व चिनाई पत्थर ढहने से अंदर काम कर रहे दोनों मजदूर मलबे में दब गए. सूचना पर जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा सहित हनुमान नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों व जेसीबी के माध्यम से खान के ऊपरी हिस्से से मलबे को हटाने का काम शुरू किया. दोनों श्रमिकों के रेस्क्यू का काम जारी है.

पढ़ें: भीलवाड़ा में खदान हादसा: 150 फीट गहरी खान में दबे दो मजदूर, राहत कार्य जारी - BHILWARA MINE ACCIDENT

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भीलवाड़ा जिले की गुदली ग्राम पंचायत के दादिया गांव में खदान हादसा हुआ था. इस हादसे में भी खदान के ऊपरी हिस्से से पत्थर ढहने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई थी. मंगलवार को फिर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में खान हादसा देखने को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.