ETV Bharat / state

हिमाचल में मिले दो मादा तेंदुओं के शव, भूख के कारण हुई एक की मौत... - LEOPARD FOUND DIED

वहीं, दूसरे मादा तेंदुए के सिर पर चोट लगी हुई थी. हमीरपुर के त्रिलोकपुर जंगल में ये दोनों शव मिले हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में मिले दो तेंदुओं के शव
हिमाचल में मिले दो तेंदुओं के शव (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By PTI

Published : March 25, 2025 at 3:47 PM IST

2 Min Read

हमीरपुर: त्रिलोकपुर जंगल के अलग-अलग स्थानों पर दो मादा तेंदुओं के शव मिले हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी. त्रिलोकपुर के ये जंगल हमीरपुर जिले में पड़ते हैं.

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक, एक तेंदुए की मौत सिर में चोट लगने से हुई, जबकि दूसरा तेंदुआ भूख के कारण मर गया. ये तेंदुए भोरंज उपमंडल के तहत बडैहर क्षेत्र में देखे गए थे. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुए अक्सर दिख जाते हैं जो जिले के विभिन्न हिस्सों में घूमते हैं.

शवों का किया अंतिम संस्कार

वन रक्षक शुभम शर्मा ने बताया "दोनों मादा तेंदुए थे और उनके शवों की चिकित्सकीय जांच के बाद रविवार को त्रिलोकपुर जंगल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. चिकित्सा रिपोर्ट के मुताबिक "मैरा ककरोल के पास मृत पड़ा मादा तेंदुआ दस महीने का था और उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई. दूसरा तेंदुआ, जो बडैहर जंगल में मिला, भूख के कारण मर गया."

वन रक्षक ने कहा रविवार सुबह जब ग्रामीण जंगल में टहलने गए, तो उन्होंने मैरा ककरोल में एक मादा तेंदुआ देखा. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन रक्षक को दी, जिसके बाद रक्षक मौके पर पहुंचा. इसी बीच, बडैहर क्षेत्र से भी सूचना मिली कि वहां एक तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है. दोनों शवों की मेडिकल जांच भरेड़ी पशु चिकित्सालय में करवाई गई.

हमीरपुर: त्रिलोकपुर जंगल के अलग-अलग स्थानों पर दो मादा तेंदुओं के शव मिले हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी. त्रिलोकपुर के ये जंगल हमीरपुर जिले में पड़ते हैं.

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक, एक तेंदुए की मौत सिर में चोट लगने से हुई, जबकि दूसरा तेंदुआ भूख के कारण मर गया. ये तेंदुए भोरंज उपमंडल के तहत बडैहर क्षेत्र में देखे गए थे. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तेंदुए अक्सर दिख जाते हैं जो जिले के विभिन्न हिस्सों में घूमते हैं.

शवों का किया अंतिम संस्कार

वन रक्षक शुभम शर्मा ने बताया "दोनों मादा तेंदुए थे और उनके शवों की चिकित्सकीय जांच के बाद रविवार को त्रिलोकपुर जंगल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. चिकित्सा रिपोर्ट के मुताबिक "मैरा ककरोल के पास मृत पड़ा मादा तेंदुआ दस महीने का था और उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई. दूसरा तेंदुआ, जो बडैहर जंगल में मिला, भूख के कारण मर गया."

वन रक्षक ने कहा रविवार सुबह जब ग्रामीण जंगल में टहलने गए, तो उन्होंने मैरा ककरोल में एक मादा तेंदुआ देखा. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन रक्षक को दी, जिसके बाद रक्षक मौके पर पहुंचा. इसी बीच, बडैहर क्षेत्र से भी सूचना मिली कि वहां एक तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है. दोनों शवों की मेडिकल जांच भरेड़ी पशु चिकित्सालय में करवाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.