अलीगढ़ : एटा से शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकरा गई. हादसा कुराना गांव के पास अलीगढ़-पलवल हाईवे पर हुआ. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए. कार में कुल 11 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक परिवार एटा में शादी समारोह में शामिल होने आया था. कार्यक्रम के बाद सभी अर्टिगा कार से फिरोजाबाद के रास्ते दिल्ली जा रहे थे. मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास टप्पल इलाके में अलीगढ़-पलवल हाईवे पर कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दौरान रामसिंह (45) और गौरव (35) की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चों समेत 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. वहां 2 की मौत हो गई थी. कार सवार कहां के रहने वाले थे, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, यह भी स्पष्ट नहीं नहीं. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : गोंडा में दो बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 3 की मौत, फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टक्कर में तीन ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें : सड़क हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही और उसके साथी की मौत, सीसीटीवी फुटेज में देखें कैसे पलक झपकते ही गयी जान