ETV Bharat / state

दिल्ली के सीलमपुर में 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, दहशत में लोग - MINOR BOY STABBED IN SEELAMPUR

सीलमपुर इलाके में पार्क में बीती रात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस.

सीलमपुर इलाके के पार्क में नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या
सीलमपुर इलाके के पार्क में नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2025 at 12:22 PM IST

Updated : May 17, 2025 at 1:11 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला सीलमपुर इलाके का है जहां एक पार्क में बीती रात एक लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. सीलमपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक जा रहे हैं. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके .

सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में युवक का मिला शव : उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 11:30 बजे गश्त के दौरान कांस्टेबल विपिन सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंचे तो एक लड़का पार्क की बेंच और रास्ते के बीच खून से लथपथ हालत में पड़ा था. कांस्टेबल विपिन ने तुरंत घटना की सूचना सीलमपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में खून से लथपथ युवक का मिला शव (ETV BHARAT)

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण :डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान मौजपुर निवासी के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पीड़ित परिवार से भी बातचीत की जा रही है ताकि हत्यारे का सुराग मिल सके.

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण
क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण (ETV BHARAT)

मामले में नाबालिगों को हिरासत में लिया गया : डीसीपी का कहना कि इस मामले में कई नाबालिग हिरासत में लिए गए हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही पार्क में हुई इस वारदात को लेकर इलाके के लोगों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि पार्क अपराधी और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. आम लोगों का पार्क में जाना मुश्किल हो गया है. वही क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या से भी लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर जाफराबाद मुस्तफाबाद इलाके में आए दिन हत्याएं हो रही है जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरीके से नाकाम साबित है.

ये भी पढ़ें :

कबीर नगर में चाकू और उस्तरे से हमला हमला करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के बवाना इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की जांच जारी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला सीलमपुर इलाके का है जहां एक पार्क में बीती रात एक लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. सीलमपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक जा रहे हैं. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके .

सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में युवक का मिला शव : उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात तकरीबन 11:30 बजे गश्त के दौरान कांस्टेबल विपिन सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंचे तो एक लड़का पार्क की बेंच और रास्ते के बीच खून से लथपथ हालत में पड़ा था. कांस्टेबल विपिन ने तुरंत घटना की सूचना सीलमपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में खून से लथपथ युवक का मिला शव (ETV BHARAT)

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण :डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान मौजपुर निवासी के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पीड़ित परिवार से भी बातचीत की जा रही है ताकि हत्यारे का सुराग मिल सके.

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण
क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने से घटनास्थल का किया निरीक्षण (ETV BHARAT)

मामले में नाबालिगों को हिरासत में लिया गया : डीसीपी का कहना कि इस मामले में कई नाबालिग हिरासत में लिए गए हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही पार्क में हुई इस वारदात को लेकर इलाके के लोगों में डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि पार्क अपराधी और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. आम लोगों का पार्क में जाना मुश्किल हो गया है. वही क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या से भी लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर जाफराबाद मुस्तफाबाद इलाके में आए दिन हत्याएं हो रही है जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरीके से नाकाम साबित है.

ये भी पढ़ें :

कबीर नगर में चाकू और उस्तरे से हमला हमला करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के बवाना इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस की जांच जारी

Last Updated : May 17, 2025 at 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.