ETV Bharat / state

लखनऊ-कानपुर के बीच 15 मेमू ट्रेनों का फिर से होगा संचालन, 32 हजार यात्रियों को मिलेगी राहत, कोरोना काल में हो गईं थी बंद

रेलवे बोर्ड को संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा, यात्रियों की तरफ से लगातार इन मेमू ट्रेनों को फिर से चलाने की मांग की जा रही

मेमू ट्रेन.
मेमू ट्रेन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : October 3, 2025 at 4:32 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

लखनऊ: कोविड काल में कम दूरी की 15 ट्रेनों को रेलवे बंद कर दिया था. पांच साल बाद अब बेपटरी हुईं इन ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी है. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम की तरफ से रेलवे बोर्ड को इन ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. जल्द ही मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल मिल सकता है. रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव पर मुहर लगाता है तो कानपुर, बाराबंकी की तरफ हर रोज यात्रा करने वाले 32000 यात्रियों को राहत मिल जाएगी.

दरअसल, कानपुर से लखनऊ के बीच 2019 तक कुल 18 मेमू ट्रेनें संचालित हो रही थीं. इससे लोगों को हर घंटे ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी. लेकिन कोविड में बंद होने के बाद अब तक सिर्फ दो मेमू का ही संचालन हो रहा है. जिससे हजारों लोगों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के सस्ते किराए के बजाय उन्हें बस से महंगा किराया खर्च कर अपना सफर पूरा करना पड़ रहा है. कोरोना काल में मेमू सहित अन्य कई ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद कोविड जब खत्म हुआ तो धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन मेमू का संचालन बंद रखा गया. लखनऊ से बाराबंकी रूट पर भी मेमू का संचालन अब तक बहाल नहीं किया जा सका. लखनऊ-कानपुर रूट पर 18 मेमू (अप और डाउन) संचालित होती थीं, लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो मेमू ही चल रहीं हैं. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. रेलवे प्रशासन की तरफ से कई बार यात्री एसोशिएशन को पत्र भेजकर बंद पड़ीं मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने की मांग की गई है.


मेमू ट्रेनों की ये थी समयसारिणी

ट्रेन नंबरकहां से कहां तकसमय
64201लखनऊ-कानपुरसुबह 4:31 बजे
64251लखनऊ-कानपुरसुबह 5: 52 बजे
64252कानपुर-लखनऊशाम 5: 36 बजे
64201कानपुर-लखनऊसुबह 6:22 बजे
64203लखनऊ-कानपुरसुबह 7:41 बजे
64204कानपुर-लखनऊसुबह 8:41 बजे
64205लखनऊ- कानपुरसुबह 9:55 बजे
64206कानपुर- लखनऊसुबह 10: 36 बजे
64207लखनऊ-कानपुरसुबह 11:33 बजे
64208कानपुर-लखनऊदोपहर 12:01 बजे
64210कानपुर- लखनऊदोपहर 01: 06 बजे
64209लखनऊ-कानपुरदोपहर 02:31 बजे
64212कानपुर-लखनऊशाम 03:16 बजे
64211लखनऊ- कानपुरशाम 04:22 बजे
64213लखनऊ-कानपुररात 08:43 बजे
64254कानपुर- लखनऊरात 11:40 बजे

जल्द ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू होगाः लखनऊ से कानपुर रूट की तरह बाराबंकी के लिए भी मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन कोविड के बाद ये भी बंद हैं. इस रूट पर भी मेमू ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि मेमू और पैसेंजर ट्रेनें जो कोविड काल से बंद थीं, उन्हें दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा, जिससे यात्रियों को आसानी होगी.