लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर से चंबा जिला के किलाड़ को जोड़ने वाला सड़क मार्ग बीते दिन भूस्खलन के चलते बंद हो गया. वहीं, अब उदयपुर से किलाड़ सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ द्वारा मशीनरी भेज दी गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार देर शाम तक सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
130 पुलिस जवान और स्थानीय यात्री फंसे
बता दें कि शुक्रवार को पहाड़ी से भूस्खलन के चलते कड़ू नाला के समीप भूस्खलन हुआ. जिससे सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गई. वहीं, इस सड़क मार्ग पर सफर कर रहे स्थानीय लोग यहां फस गए. इसके अलावा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन के लिए किलाड़ जा रहे 130 पुलिस जवान भी यहां पर फंस गए.

पुलिस जवानों को स्थानीयों के घरों में ठहराया गया
सूचना मिलते ही लाहौल स्पीति प्रशासन की की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय यात्रियों के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी सुरक्षित लोगों के घरों में ठहराया गया. ऐसे में शनिवार सुबह से ही बीआरओ की टीम सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है.
डीएसपी केलांग राजकुमार ने कहा, "बीते दिन ही यह सड़क मार्ग लैंडस्लाइड होने की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था. ऐसे में पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित ठहराया है. आज देर शाम तक सड़क मार्ग के बहाल होने की उम्मीद है और उसके बाद सभी लोगों को किलाड़ की ओर रवाना कर दिया जाएगा".
ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूट गया ये पुल, सीमेंट से भरा ट्रक खड्ड में गिरा... सड़क पर फंसे सैकड़ों वाहन और लोग