ETV Bharat / state

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: किसान के बेटों-बेटियों ने किया कमाल, हिसार का रोहित टॉपर तो करनाल की जीना ने पाया तीसरा स्थान - 10TH BOARD EXAM RESULT

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया, जिसमें हिसार के रोहित ने पहला और करनाल की जीना चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

किसान के बेटों-बेटियों ने किया कमाल
किसान के बेटों-बेटियों ने किया कमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 6:47 PM IST

4 Min Read

करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के नजीते कल घोषित हुए थे. जिसमें हिसार के गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र रोहित ने पहला स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं, करनाल के निगदु की रहने वाली और किसान की बेटी जीना चौहान ने 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. छात्रा जीना आनंद पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट है. दोनों स्टूडेंट्स के गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने ने ढोल की थाप पर नाचकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

एग्जाम में नर्वस न रहें - जीना : स्कूल में भी जश्न मनाया जा रहा है. छात्रा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर और अपने माता-पिता को दिया है. छात्रा ने बताया कि वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थी. भविष्य में वो डॉक्टर बनना चाहती है. उन्होंने अपने जूनियर को संदेश दिया कि एग्जाम के दौरान नर्वस नहीं होना चाहिए. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. वो खुद भी एग्जाम के दिनों में नर्वस हो गई थी, फिर बाद में अपने आप को संभाला.

रिजल्ट के बाद जीना चौहान ने मनाया जश्न
रिजल्ट के बाद जीना चौहान ने मनाया जश्न (ईटीवी भारत)

किसान पिता बोले- बेटी की सफलता पर खुशी हो रही है : उसने बताया कि वह रोजाना एक टुडू लिस्ट बनाकर उसके अनुसार कार्य करती थी. छात्रा की मां प्रियंका ने बताया कि स्कूल और घर पर उनकी बेटी काफी अच्छी तरह से पढ़ाई करती थी, जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. छात्र के किसान पिता सुखबीर सिंह ने बताया कि आज उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. हरियाणा में तीसरे स्थान पर उनकी बेटी रही है. अपनी बेटी की मेहनत को देखकर वह काफी खुश है. टीचरों का साथ भी उनकी बेटी को मिला है.

करनाल की जीना चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया (ETV Bharat)

हिसार के 4 होनहारों ने टॉप 20 में बनाई जगह :

राज्य स्तर पर पहले पायदान पर गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र रोहित रहा, जिन्होंने कुल 500 में से 497 अंक प्राप्त किए. अंग्रेजी, गणित व संगीत विषय में इस होनहार ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इनके पिता जगबीर सिंह किसान है, जबकि माता ऊषा रानी गृहणी है. होनहार बेटे ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है, जिसके लिए उसने 11वीं कक्षा में मेडिकल संकाय में दाखिला लिया है. परीक्षा के दिनों में रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत व मोटिवेशनल स्पीच सुनने की बदौलत उसने ये सफलता हासिल की है. सोशल मीडिया का उपयोग वो 30 से 40 मिनट मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए करता था.

हिसार के 4 होनहारों ने टॉप 20 में बनाई जगह (ETV Bharat)

आईएएस बनना चाहती है सुनैणा : प्रदेश के 9वें पायदान पर गांव डाटा स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र सुनैणा ने 496 अंक प्राप्त किए. इस बेटी ने गणित, सामाजिक शास्त्र व संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. छात्रा ने बताया कि वह शुरू से ही आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वह अभी से जी तोड़ मेहनत कर रही है.

मतलोडा की गर्विता ने भी पाया मुकाम : 15वें पायदान पर गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गर्विता रही. इन्होंने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

16वें पायदान पर रही खुशबू : जबकि छात्रा खुशबू 16वें पायदान पर रही. गांव मदनहेड़ी स्थित बाबा उड्डल देव पब्लिक स्कूल की छात्रा ने 495 अंक प्राप्त किए. इन्होंने गणित व संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. पिता संदीप शर्मा प्राइवेट जॉब करते है, जबकि माता सिलोचना गृहणी है. छात्रा ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है. इसलिए 11वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में दाखिला लिया है.

इसे भी पढ़ें - हरियाणा दसवीं बोर्ड रिजल्ट में अक्षिता और रमा ने लिखी सफलता की इबारत, 500 में से 495 अंक हासिल कर रचा इतिहास

इसे भी पढ़ें - हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट में जींद की निधि का प्रदेश में तीसरा स्थान, 500 में से 495 अंक मिले

करनाल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के नजीते कल घोषित हुए थे. जिसमें हिसार के गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र रोहित ने पहला स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं, करनाल के निगदु की रहने वाली और किसान की बेटी जीना चौहान ने 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. छात्रा जीना आनंद पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट है. दोनों स्टूडेंट्स के गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने ने ढोल की थाप पर नाचकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

एग्जाम में नर्वस न रहें - जीना : स्कूल में भी जश्न मनाया जा रहा है. छात्रा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर और अपने माता-पिता को दिया है. छात्रा ने बताया कि वह रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती थी. भविष्य में वो डॉक्टर बनना चाहती है. उन्होंने अपने जूनियर को संदेश दिया कि एग्जाम के दौरान नर्वस नहीं होना चाहिए. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. वो खुद भी एग्जाम के दिनों में नर्वस हो गई थी, फिर बाद में अपने आप को संभाला.

रिजल्ट के बाद जीना चौहान ने मनाया जश्न
रिजल्ट के बाद जीना चौहान ने मनाया जश्न (ईटीवी भारत)

किसान पिता बोले- बेटी की सफलता पर खुशी हो रही है : उसने बताया कि वह रोजाना एक टुडू लिस्ट बनाकर उसके अनुसार कार्य करती थी. छात्रा की मां प्रियंका ने बताया कि स्कूल और घर पर उनकी बेटी काफी अच्छी तरह से पढ़ाई करती थी, जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. छात्र के किसान पिता सुखबीर सिंह ने बताया कि आज उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. हरियाणा में तीसरे स्थान पर उनकी बेटी रही है. अपनी बेटी की मेहनत को देखकर वह काफी खुश है. टीचरों का साथ भी उनकी बेटी को मिला है.

करनाल की जीना चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया (ETV Bharat)

हिसार के 4 होनहारों ने टॉप 20 में बनाई जगह :

राज्य स्तर पर पहले पायदान पर गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का छात्र रोहित रहा, जिन्होंने कुल 500 में से 497 अंक प्राप्त किए. अंग्रेजी, गणित व संगीत विषय में इस होनहार ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इनके पिता जगबीर सिंह किसान है, जबकि माता ऊषा रानी गृहणी है. होनहार बेटे ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहता है, जिसके लिए उसने 11वीं कक्षा में मेडिकल संकाय में दाखिला लिया है. परीक्षा के दिनों में रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत व मोटिवेशनल स्पीच सुनने की बदौलत उसने ये सफलता हासिल की है. सोशल मीडिया का उपयोग वो 30 से 40 मिनट मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए करता था.

हिसार के 4 होनहारों ने टॉप 20 में बनाई जगह (ETV Bharat)

आईएएस बनना चाहती है सुनैणा : प्रदेश के 9वें पायदान पर गांव डाटा स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र सुनैणा ने 496 अंक प्राप्त किए. इस बेटी ने गणित, सामाजिक शास्त्र व संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. छात्रा ने बताया कि वह शुरू से ही आईएएस बनना चाहती है, जिसके लिए वह अभी से जी तोड़ मेहनत कर रही है.

मतलोडा की गर्विता ने भी पाया मुकाम : 15वें पायदान पर गांव मतलोडा निवासी और ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गर्विता रही. इन्होंने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

16वें पायदान पर रही खुशबू : जबकि छात्रा खुशबू 16वें पायदान पर रही. गांव मदनहेड़ी स्थित बाबा उड्डल देव पब्लिक स्कूल की छात्रा ने 495 अंक प्राप्त किए. इन्होंने गणित व संगीत विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए. पिता संदीप शर्मा प्राइवेट जॉब करते है, जबकि माता सिलोचना गृहणी है. छात्रा ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है. इसलिए 11वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में दाखिला लिया है.

इसे भी पढ़ें - हरियाणा दसवीं बोर्ड रिजल्ट में अक्षिता और रमा ने लिखी सफलता की इबारत, 500 में से 495 अंक हासिल कर रचा इतिहास

इसे भी पढ़ें - हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट में जींद की निधि का प्रदेश में तीसरा स्थान, 500 में से 495 अंक मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.